जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि जालुरा गुज्जरपेटी में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान दहशतर्दों ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक जवान घायल हो गया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बाहर निकाले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को जालुरा गुज्जरपेटी इलाके में सुरक्षाबलों ने कड़ी घेराबंदी की और संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी. उन्होंने बताया कि रविवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों के एक ठिकाने का पता लगा था और इस दौरान हुई गोलीबारी के कारण सेना ने वहां घेराबंदी की.
15 जनवरी को लेकर सुरक्षा कड़ी
जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. जम्मू के MA स्टेडियम में पुलिस ने एहतियात के तौर पर समारोह के मुख्य स्थल पर आम लोगों के आने पर रोक लगा दी है. पुलिस ने पूरे स्टेडियम को अपने नियंत्रण में ले लिया है, जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मुख्य अतिथि होंगे.
अधिकारी ने बताया कि थाना प्रभारियों और सब डिवीजन अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जांच करने और गणतंत्र दिवस समारोह को बिना किसी घटना के संपन्न कराने के लिए 24 घंटे सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों से एनकाउंटर, सेना का एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी