डीएनए हिंदी: हाथी, दुनिया के सबसे बड़े जानवरों में से एक है. ताकत का दूसरा नाम भी हाथी को कहा जाता है. हाथी के पास इतनी ताकत होती है कि किसी भी घर को सिर मारकर गिरा दे. जंगल में हाथी का आतंक, कम नहीं रहता है. सामान्यतौर पर शाकाहारी हाथी, किसी जानवर के लिए खतरा नहीं है लेकिन जब खुद इस पर हमला होता है, यह जानवर, किसी से भी भिड़ सकता है. हाथी जितनी ताकत किसी जानवर के पास नहीं होती है. बस हाती का मुकाबला शेर से न होने पाए. शेर को जगंल का राजा कहते हैं. शेर का एकनाम वनराज भी है. जब जंगल में गजराज और वनराज के बीच मुकाबला हो तो किसकी जीत होगी? आप सोचिए, हम आपको बताएंगे कि दोनों में कौन ज्यादा ताकतवर है.
भारतीय जंगलों में कम लेकिन अफ्रीका के जंगलों में परिस्थितियां ऐसी हैं कि शेर और हाथी के बीच भिडंत अक्सर हो जाती है. इसकी वजह एक है कि जंगलों में तालाब की तलब दोनों जानवरों को होती है. हाथी भी प्यास बुझाने आते हैं, शेर भी. पानी को लेकर दोनों जानवरों के बीच जंग ठन जाती है. आमतौर पर शेर हमेशा झुंड में होते हैं. हाथी भी झुंड में होते हैं. हाथी अपने परिवार के साथ हो शेर भी उनके पास जाने से बचते हैं. तब उनके पास हमले से बचने के लिए सही रणनीति होती है. अगर किसी हाथी के सामने अकेला शेर आ जाए, तो उसकी जान लेने के लिए हाथी काफी है लेकिन कई बार मुकाबला उल्टा पड़ जाता है.
Honor Killing: बेटी के लव अफेयर के चलते टूटी सगाई, घरवालों ने करंट लगाकर मार डाला और जला दिया शव
क्या हुआ जब 14 शेरों ने कर दिया नन्हें गजराज पर अटैक?
जाम्बिया के नॉर्मन कैर सफारीस चिनज़ोम्बो कैंप में एक साल के एक हाथी से कुल 14 शेर भिड़ गए. शेर हमेशा झुंड में हमले करते हैं. इस हमले में हाथी का बच्चा बुरी तरह से फंस जाता है. कोई शेर उसकी पीठ पर चढ़ जाता है तो कोई उसके पैर पर. चौतरफा शेरों से घिरने के बाद भी नन्हे गजराज ने वनराज को जमकर पीट दिया. कुछ को गजराज ने लात मारी तो किसी को दौड़ा लिया. The New York Post की ओर से बनाए गए एक 8 साल पहले के वीडियो में शेरों की हालत पतली नजर आ रही है. इस सीन को कवर करने वाले पत्राकारों ने इस नन्हे फाइटर का नाम हरक्यूलिस रखा है. इस हरक्यूलिस ने शेरों की बैंड बजा दी.
Valentine Day पर एक्स से बदला लेने का मौका, पुराने प्रेमी-प्रेमिका के नाम का कॉकरोच पाल लें
अगर हाथी और शेर में ठन जाए लड़ाई तो जीतेगा कौन?
अगर शेर अकेले हाथी से लड़ता है तो जंगल के राजा की हालत पतली हो सकती है. शेर की हड्डियां टूट सकती हैं. हाथी बेहद ताकतवर जानवर है, जिसके पैरों तले अगर कई शेर आ जाएं तो उनकी हड्डियां चूरमा बन जाएं. एक अकेला शेर, एक वयस्क हाथी के लिए शेर कभी जानलेवा साबित नहीं पाता है. हाथी के विशाल शरीर को वह अकेला संभाल नहीं सकता है. अगर हाथी बीमार नहीं है या गंभीर तौर पर जख्मी नहीं है तो शेर कभी नहीं जीत सकता है.
Toadzilla Australia: मिल गया दुनिया का सबसे बड़ा मेंढक, वजन जानकर चौंक जाएंगे आप
शेर अगर झुंड में है और हाथी अकेला है तो हाथी की हार हो सकती है. शेर तब भी लड़ाई जीत सकता है अगर वह लगातार हाथी पर पंजा मार रहा है और हाथी के शरीर में उसके दांत फंसे हुए हैं. लगातार खून का बहना हाथी की हालत खराब कर देता है. हालांकि अगर हाथी भी अटैकिंग मोड में है तो शेर को भागना पड़ता है. शेर के लिए अपने से 20 गुना ज्यादा बड़े जानवर के साथ निपटना भारी पड़ता है. कई बार हाथी अपने सूंड में लपेटकर या पैर चलाकर शेरों को दूर फेंक देता है.
कब हाथी पर भारी पड़ सकता है शेर?
शेर तब भारी पड़ सकता है जब वह वयस्क हो लेकिन हाथी कम उम्र का हो. हाथी के बच्चों से शेर जीतने की कोशिश करते हैं. अगर आमने-सामने की लड़ाई हो, वन टू वन फाइट में शेर हाथी से जीत नहीं सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हाथी का शिकार करने टूट पड़े शेरों का झुंड तो क्या होगा अंजाम? खुद देख लीजिए