डीएनए हिंदी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka Assembly Elections 2023) के लिए 10 मई को मतदान होगा. लेकिन कांग्रेस की उससे पहले ही मुश्किलें बढ़ गई है. सोनिया गांधी के एक ट्वीट को लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नोटिस भेजा है. EC ने इस सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर खड़गे से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही इसमें सुधार के उपाय बताने के लिए कहा है. बता दें कि इस मामले में बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी. बीजेपी ने इस मामले में सोनिया गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने और कर्नाटक में कांग्रेस की मान्यता रद्द करने की मांग की थी.

दरअसल, कांग्रेस ने शनिवार को हुबली में एक चुनावी रैली में सोनिया गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए एक ट्वीट में कहा था कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष ने ‘6.5 करोड़ कन्नड़ लोगों को एक कड़ा संदेश दिया.’ पार्टी ने उनकी तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह जनसभा को संबोधित करती दिख रही हैं. कांग्रेस ने ट्वीट में कहा था, ‘कांग्रेस किसी को भी कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता या अखंडता के लिए खतरा पैदा नहीं करने देगी.'

ये भी पढ़ें- 'अभी जिंदा है अतीक का बेटा, लेगा पूरा इंतकाम', सोशल मीडिया पर धमकी भरा ट्वीट वायरल  

बीजेपी ने की थी शिकायत
दरअसल, कांग्रेस ने शनिवार को हुबली में एक चुनावी रैली में सोनिया गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए एक ट्वीट में कहा था कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष ने ‘6.5 करोड़ कन्नड़ लोगों को एक कड़ा संदेश दिया.’ पार्टी ने उनकी तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह जनसभा को संबोधित करती दिख रही हैं. कांग्रेस ने ट्वीट में कहा था, ‘कांग्रेस किसी को भी कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता या अखंडता के लिए खतरा पैदा नहीं करने देगी.'

ये भी पढ़ें- Go First की टिकट बुकिंग पर रोक, DGCA ने एयरलाइन को भेजा नोटिस, 15 दिन में मांगा जवाब

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस संसदीय पार्टी की प्रमुख सोनिया गांधी की कर्नाटक की सम्प्रभुता संबंधी टिप्पणी कांग्रेस की भारत को विभाजित करने की ‘गहरी साजिश’ का खुलासा करती है. अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, ‘सोनिया गांधी जी, कर्नाटक की सम्प्रभुता का उल्लेख करके आपने भारत को विभाजित करने की कांग्रेस की गहरी साजिश को उजागर किया है.’ उन्होंने कहा कि लोग इस बात को नहीं भूले हैं कि कांग्रेस की सरकार ने जनभावना के खिलाफ, शरारतपूर्ण तरीके से कर्नाटक के लिए पृथक ध्वज पेश किया था जो भाजपा के ‘एक देश, एक ध्वज’ नारे का मजाक उड़ाने के उद्देश्य से किया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Election Commission sends notice to Mallikarjun Kharge on Sonia Gandhi sovereignty statement
Short Title
सोनिया गांधी के 'संप्रभुता' वाले बयान पर घिरी कांग्रेस, EC ने भेजा नोटिस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mallikarjun Kharge and sonia gandhi (file photo)
Caption

Mallikarjun Kharge and sonia gandhi (file photo)

Date updated
Date published
Home Title

सोनिया गांधी के 'संप्रभुता' वाले बयान पर घिरी कांग्रेस, EC ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मांगा जवाब