डीएनए हिंदी: शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री (Maharashtra 19th CM) के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है. कल उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद एकनाथ शिंदे और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. एकनाथ शिंदे का कहना है कि शिवसेना से बगावत करने वाले विधायकों के अलावा उनके पास निर्दलीयों को मिलाकर कुल 50 विधायकों का समर्थन है. इसके अलावा, बीजेपी भी उनके साथ है ऐसे में उनकी सरकार के पास पूर्ण बहुमत है.
देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे के नाम का ऐलान करते हुए कहा था कि वह सरकार में शामिल नहीं होंगे. कुछ देर बाद ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बयान दिया कि उन्होंने फडणवीस से अपील की है कि वह सरकार का हिस्सा बनें. अमित शाह ने ट्वीट करके कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा दिल दिखाते हुए महाराष्ट्र की नई सरकार में शामिल होने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें- उद्धव से ज्यादा महाराष्ट्र में तेजस ठाकरे की क्यों हो रही चर्चा? कौन है 'Boiga Thackerayi'
एकनाथ शिंदे बोले- यह फडणवीस का बड़प्पन
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने कहा था कि यह देवेंद्र फडणवीस का बड़प्पन है क्योंकि संख्या बल उनके पक्ष में था और वह सीएम बन सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके साथ ही एकनाथ शिंदे ने कहा कि बालासाहब का हिंदुत्व, उनकी भूमिका और विधायकों के विकास कामों को लेकर हम आगे बढ़े हैं. हम बालासाहब के सपनों पूरा करेंगे. हम महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे.
जानें कौन-कौन बन चुका है महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री
- यशवंतराव चव्हाण
- मारोतराव कन्नमवार
- पी. के. सावंत
- वसंतराव नाईक
- शंकरराव चव्हाण
- वसंतदादा पाटील
- शरद पवार
- अब्दुल रहमान अन्तुले
- बाबासाहेब भोसले
- शिवाजीराव पाटील निलंगेकर
- सुधाकरराव नाईक
- मनोहर जोशी
- नारायण राणे
- विलासराव देशमुख
- सुशील कुमार शिंदे
- अशोक चव्हाण
- पृथ्वीराज चव्हाण
- देवेन्द्र फडणवीस
- उद्धव ठाकरे
- एकनाथ शिंदे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Eknath Shinde बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ