महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 15 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी नेता शाइना एनसी का नाम भी शामिल है. शाइना एनसी मुंबई की मुंबादेवी सीट पर शिवसेना की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रावसाहेब दानवे की बेटी संजना जाधव को भी टिकट दिया है.
संजना जाधव औरंगाबाद जिले के कन्नड़ (छत्रपति संभाजीनगर जिला) से चुनाव लड़ेंगी. इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के उदयसिंह राजपूत मैदान में हैं. वहीं मुंबई की मुंबादेवी सीट पर शाइना एनसी का मुकाबला कांग्रेस विधायक अमीन पटेल से होगा.
15 में से 2 सीट भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के क्षेत्रीय सहयोगियों जनसुराज्य पक्ष और राजर्षि शाहू विकास आघाडी को दी गईं हैं. जनसुराज्य पक्ष ने अपने सदस्य अशोकराव माने को हातकणंगले से मैदान में उतारा है, जबकि राजर्षि शाहू विकास आघाडी ने शिरोल से राजेंद्र पाटिल येद्रवकर को टिकट दिया है. दोनों सीट कोल्हापुर जिले में हैं.
Shiv Sena releases another list of 15 candidates for the upcoming #MaharashtraAssemblyElections2024
— ANI (@ANI) October 28, 2024
BJP leader Shaina NC to contest on Shiv Sena ticket, from Mumbadevi Assembly constituency pic.twitter.com/8M2UcKcxyP
शिवसेना ने नामांकन बंद होने से एक दिन पहले तीसरी सूची जारी की. शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी सत्तारूढ़ महायुति का एक घटक है, जिसमें बीजेपी और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल है. बता दें कि महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद 23 नवंबर को होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शिंदे गुट ने जारी की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट, BJP नेता शाइना एनसी शिवसेना की टिकट पर लड़ेंगी चुनाव