डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सोमवार को सार्वजनिक रूप से कहा कि शिवसेना (Shiv Sena) नेतृत्व के खिलाफ उनकी हालिया बगावत के पीछे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सक्रिय भूमिका थी. एकनाथ शिंदे ने कहा कि गुजरात से गुवाहाटी जाने के बाद वह फडणवीस से तब मिलते थे, जब उनके गुट के विधायक सो रहे होते थे, लेकिन वह विधायकों के जागने से पहले गुवाहाटी लौट आते थे.

सदन में विश्वास मत हासिल करने के बाद राज्य विधानसभा में शिंदे की टिप्पणी से साफ हो गया कि भाजपा नेता और मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस दौरान शिंदे के नेतृत्व वाले समूह की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे.

Eknath Shinde: आंखों के सामने चली गई थी शिंदे के दो बच्चों की जान, राजनीति से ले लिया था संन्यास


गुप्त बैठक के बाद बदल गई थी महाराष्ट्र की सियासत

एकनाथ शिंदे गुट के विधायक पिछले महीने के अंत में गुवाहाटी के एक लग्जरी होटल में डेरा डाले हुए थे. लेकिन ऐसी खबरें थीं कि शिंदे ने गुवाहाटी से गुजरात पहुंचकर फडणवीस के साथ गुप्त बैठक की थी. खबरों में दावा किया गया कि भोर होने से पहले शिंदे गुवाहाटी स्थित होटल में वापस आ गए, जहां वह 40 विधायकों के साथ डेरा डाले हुए थे.

अमित शाह ने किया था शिंदे से वादा

एकनाथ शिंदे ने कहा, 'हमारी संख्या बीजेपी की तुलना में कम थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने हमें आशीर्वाद दिया. मोदी साहब ने शपथ ग्रहण से पहले मुझसे कहा था कि वह मेरी हरसंभव मदद करेंगे. अमित शाह साहब ने कहा कि वह हमारे पीछे चट्टान की तरह खड़े रहेंगे.'

BJP ने Eknath Shinde को क्यों बनाया मुख्यमंत्री? एक तीर से साधे कई निशाने

विधायकों के उठने से पहले खत्म हो जाती थी मुलाकात

एकनाथ शिंदे ने फडणवीस की ओर इशारा करते हुए कहा कि लेकिन सबसे बड़े कलाकार तो यह हैं. हम तब मिलते थे जब मेरे साथ के विधायक सो रहे होते थे और उनके जागने से पहले लौट आता था.

समाचार एजेंसी PTI के  एकनाथ शिंदे के इस खुलासे से फडणवीस साफ तौर पर शर्माते दिखे. शिंदे ने फडणवीस की ओर इशारा करते हुए कहा, 'कोई नहीं जानता कि वह क्या करेंगे और कब करेंगे.'

 Eknath Shinde के नाम से सभी हैरान, ट्विटर पर यूजर बोले - मौज कर दी

महाराष्ट्र में एक सप्ताह से अधिक समय से चल रही राजनीतिक उथल-पुथल को समाप्त करते हुए शिंदे ने 30 जून को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Eknath Shinde reveals he used to meet Devendra Fadnavis MLAs Maharashtra Politics
Short Title
महाराष्ट्र में कैसे एकनाथ शिंदे ने किया सत्ता परिवर्तन? खुद किया खुलासा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Eknath Shinde
Caption

Eknath Shinde : एकनाथ शिंदे

Date updated
Date published
Home Title

फडणवीस से मिलकर कैसे महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन की स्क्रिप्ट लिख रहे थे एकनाथ शिंदे? खुद किया खुलासा