डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शनिवार को लखनऊ पहुंचे. आज वह अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे और राम मंदिर निर्माण का काम देखेंगे. शनिवार को जब वह अयोध्या के लिए महाराष्ट्र से उड़े तो उनकी पार्टी के विधायक और सांसद भी उनके साथ थे. फ्लाइट से लेकर एयरपोर्ट तक 'जय श्री राम' और 'शिवसेना जिंदाबाद' के नारे लगते रहे. लखनऊ में भी बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस सारी कवायद को महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव और अगले साल के लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. राज्य की 48 सीटों पर एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) के महा विकास अघाड़ी गठबंधन को चुनौती देने के लिए बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन हिंदुत्व कार्ड को और मजबूती से खेलने की तैयारी कर रहा है.
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उस समय तक उद्धव ठाकरे के हाथ में रही शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था. गठबंधन को कुल 41 सीटों पर जीत मिली थी जिसमें से बीजेपी ने 23 और शिवसेना ने 18 सीटें जीती थी. एनसीपी को चार और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी. असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी एक सीट जीतने में कामयाब रही थी. महाराष्ट्र में गठबंधन की परिस्थितियां बदलने के बाद बीजेपी अलर्ट मोड में है. ऐसे में वह अपने हर किले को मजबूत करने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में Amul Go Back और Save Nandini के नारे क्यों लगने लगे? समझिए पूरा विवाद
सीएम बनकर पहली बार अयोध्या पहुंचेंगे एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या आने का जिक्र करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि यहां का माहौल देखकर खुशी और संतोष हो रहा है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मंत्रियों के प्रति आभार प्रकट किया. उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत कई प्रमुख हस्तियों ने एकनाथ शिंदे का स्वागत किया.
यह भी पढ़ें- कौन है वह शख्स जिसके साथ खुद पीएम नरेंद्र मोदी लेने लगे सेल्फी, फिर लिखी खास बात
एकनाथ शिंदे की अयोध्या यात्रा का पूरे देश में प्रचार-प्रसार करने के लिए शिवसेना ने एक योजना तैयार की है. दरअसल, शिवसेना के साथ-साथ बीजेपी भी चाहती है कि वह महाराष्ट्र में 'मराठी+हिंदुत्व' की अवधारणा को मजबूत करे और महा विकास अघाड़ी को कोई मौका दे. यही वजह है कि एकनाथ शिंदे अकेले नहीं आए हैं बल्कि अपने साथ विधायकों और सांसदों को भी लेकर आए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'जय श्रीराम' के नारों के साथ अयोध्या पहुंचेंगे एकनाथ शिंदे, MVA के खिलाफ हिंदुत्व कार्ड की तैयारी?