महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका अभी ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन इस बीच एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने थाणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आम आदमी बनकर काम किया. हमारी विकास योजनाओं की वजह से बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन मिला. मैं जनता को इतना बड़ा जनादेश देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मुझे सीएम पद की लालस नहीं है. चाहे तो बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बना ले. प्रधानमंत्री मोदी का मुझे हर फैसला मंजूर है.
एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से फोन करके कहा कि हमारे बीच कोई अड़चन नहीं है. बीजेपी का मुख्यमंत्री बनाइये, शिवसेना उसका समर्थन करेगी. हम एनडीए का हिस्सा हैं. शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी जो फैसला लेंगे उसका शिवसेना स्वागत करेगी. महायुति मजबूत है और काम करने में विश्वास रखती है.
'मैं नाराज होने वाला व्यक्ति नहीं'
शिंदे ने कहा, 'मैंने खुद को कभी मुख्यमंत्री नहीं समझा. मैं समाधान वाला व्यक्ति हूं. मैं नाराज होने वाला व्यक्ति नहीं हूं. मैं महाराष्ट्र के सीएम के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान मेरा समर्थन करने के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं.'
शिंदे ने उन खबरों पर विराम लगा दिया, जिनमें कहा गया था कि उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर बने न रहने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री के रूप में लोकप्रिय होने के लिए नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण के लिए काम किया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'BJP अपना CM बनाए, मुझे हर फैसला मंजूर', एकनाथ शिंदे ने दिए कुर्सी छोड़ने के संकेत