डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी तूफान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने एकनाथ शिंदे को नया मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान कर दिया है. फडणवीस का यह बयान शिंदे के नाम का ऐलान होते ही शिंदे के समर्थक शिवसेना विधायकों का गोवा से जश्न मनाते हुए वीडियो सामने आया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक टेबल पर चढ़कर एकनाथ शिंदे के सीएम बनाए जाने की खुशी मना रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले विधायक गाने पर झूम रहे हैं, उसके बाद पहले एक विधायक टेबल पर चढ़ता है और उसको देखते हुए दूसरा विधायक भी टेबल पर चढ़ता है और फिर दोनों जमकर डांस करते हैं. हालांकि इनके अलावा भी कई विधायकों ने खूब डांस किया है. इस दौरान इन विधायकों ने नारेबाजी भी की.
#WATCH | Eknath Shinde-faction MLAs, staying at a hotel in Goa, celebrate following his name being announced as the Chief Minister of Maharashtra. pic.twitter.com/uJVNa4N74g
— ANI (@ANI) June 30, 2022
फडणवीस ने किया ऐलान
आपको बता दें कि गुरुवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने ऐलान किया कि एकनाथ शिंदे आज शाम साढ़े सात बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि वो सरकार से बाहर रहेंगे.
महाराष्ट्र के 'नए सीएम' एकनाथ शिंदे से कितने अमीर हैं उद्धव ठाकरे
इस दौरान एकनाथ शिंदे ने बताया कि हम महाराष्ट्र के विकास के लिए एकसाथ आए हैं. हम लोगों को महाविकास अघाड़ी सरकार काम करने में समस्याएं आ रही थीं. इस बारे में हमने उद्धव ठाकरे को बताया था. हमने अपना पक्ष समझाने की कोशिश की थी.
कभी ठाणे की सड़कों पर ऑटो चलाते थे अब महाराष्ट्र 'चलाएंगे' एकनाथ शिंदे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments