डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde Group) लगातार उद्धव ठाकरे गुट पर भारी  पड़ता नजर आ रहा है. विधानसभा में राहुल नार्वेकर के स्पीकर बनने के बाद अब शिंदे गुट ने पार्टी पर कब्जा लेने के लिए अपना दूसरा बड़ा दाव चल दिया है. दरअसल शिंदे गुट के चीफ व्हिप भरत गोगावल ने व्हिप के उल्लंघन के आरोप में पार्टी के 16 विधायकों को निलंबित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को याचिका दी है. इन 16 विधायकों में उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी शामिल हैं. स्पीकर के कार्यालय की तरफ से यह पुष्टि की गई है कि 16 विधायकों को निलंबन के लिए नोटिस जारी किया जाएगा.

स्पीकर ने अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल के नेता पद से हटाया
इससे पहले रविवार रात उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका देते हुए महाराष्ट्र विधानसभा के नवनियुक्त अध्यक्ष ने शिवसेना विधायक अजय चौधरी को पार्टी विधायक दल के नेता पद से हटा दिया. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के कार्यालय द्वारा जारी पत्र में शिंदे को शिवसेना के विधायक दल के नेता के रूप में बहाल किया गया और ठाकरे गुट से संबंधित सुनील प्रभु को हटाकर शिंदे खेमे के भरत गोगावले को शिवसेना के मुख्य सचेतक के रूप में नियुक्त किया गया.

पढ़ें- शिंदे गुट के विधायकों पर आदित्य ठाकरे का तंज, बोले- आंख नहीं मिला पा रहे लोगों से क्या मिलेंगे

इस बीच शिवसेना ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को अदालत में चुनौती दी जाएगी. शिवसेना के बागी विधायक और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को संबोधित पत्र में कहा गया है कि महाराष्ट्र विधान भवन प्रशासन को उनके धड़े से 22 जून को एक पत्र मिला था, जिसमें पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा शिंदे को शिवसेना विधायक दल के नेता पद से हटाने पर आपत्ति जताई गई थी. नार्वेकर के कार्यालय द्वारा रविवार रात जारी पत्र में कहा गया है कि मामले की वैधता पर चर्चा करने के बाद, विधानसभा अध्यक्ष ने पार्टी विधायक दल के नेता के रूप में शिवसेना विधायक अजय चौधरी की नियुक्ति को खारिज कर दिया.

पढ़ें- Eknath Shinde के सीएम बनने पर उनके गांव वालों को है विकास की उम्मीद, लोगों ने कही बड़ी बात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Eknath Shinde Group asks speaker to suspend 16 Shivsena MLAs inclduing Aaditya Thackeray
Short Title
Shivsena में अब होगा 'खेला'! एकनाथ शिंदे गुट ने चली बड़ी चाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शिवसेना में आज होगा 'खेला'?
Caption

शिवसेना में आज होगा 'खेला'?

Date updated
Date published
Home Title

Shivsena में अब होगा 'खेला'! आदित्य ठाकरे सहित 16 विधायक हो सकते हैं निलंबित