दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला होने की खबर समाने आ रही है. जानकारी से पता चल रहा है कि टीम दिल्ली के बिजवासन इलाके में साइबर फ्रॉड से संबंधित मामले की जांच करने पहुंची थी, तभी कुछ लोग वहा आ गए और रेड के दौरान ईडी की टीम पर हमला कर दिया.
साइबर फ्रॉड में जांच करने पहुंची थी टीम
दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम PPPYL साइबर एप फ्रॉड केस के संबंध में अशोक शर्मा और उसके भाई के ठिकाने पर छापेमारी करने गई थी. इस मामले एक एफआईआर दर्ज किया गया है और मामला अभी काबू में है. ईडी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि जब वह छापेमारी की कार्रवाई कर रहे ते तभी उनपर हमला हो गया.
ये भी पढ़ें- UP: जेल से छूटते ही ब्रेक डांस करने लगा शख्स, लोगों ने कहा- रेमो डिसूजा भी इसके आगे फेल, देखें Video
असिस्टेंट डायरेक्टर हुए घायल
बता दें कि इस हमले में असिस्टेंट डायरेक्टर घायल हो गए. हमले के दौरान एक आरोपी वहां से फरार हो गया. इसके बाद घटना की जानकारी लोकल पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में ED की टीम पर हमला, साइबर क्राइम के मामले में छापेमारी के लिए पहुंची थी टीम