डीएनए हिंदी: दिल्ली की आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) के कथित घोटाला की जांच अब आंध्र प्रदेश तक पहुंच गई है. अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress) पार्टी के लोकसभा सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के ठिकानों पर छापेमारी की है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आरोप लगाए थे कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने हैदराबाद के एक होटल में मीटिंग करके डील सेट की थी. इसी मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर भी सीबीआई ने छापेमारी की थी.  

आंध्र प्रदेश के ओंगोल लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्रीनिवासुलु रेड्डी से संपर्क नहीं हो सका. ईडी शुक्रवार सुबह से पूरे भारत में 40 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से पूछताछ के लिए ईडी की एक टीम तिहाड़ जेल भी पहुंची. सूत्रों के मुताबिक, ईडी की अलग-अलग टीमों ने बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर और तमिलनाडु के नेल्लोर में कई ठिकानों पर छापेमारी की.

यह भी पढ़ें- Mobile Banking वाले यूजर्स बरतें ये सावधानियां, बैंक अकाउंट में सेंध लगा रहा वायरस

एक्साइज पॉलिसी केस में आरोपी नंबर वन हैं सिसोदिया
आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी के आधार पर है. सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर वन बनाया है. सीबीआई की प्राथमिकी आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 477-ए (खातों का जालसाजी) के तहत दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें- SCO Summit में क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी? जानिए 5 बड़ी बातें 

मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि शराब कारोबारियों को कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये की छूट दी गई. लाइसेंस धारकों को कथित तौर पर उनकी मर्जी के मुताबिक विस्तार दिया गया और आबकारी नियमों का उल्लंघन कर पॉलिसी बनाई गई. यह भी कहा गया है कि सिसोदिया और कुछ शराब कारोबारी, शराब लाइसेंसधारियों से वसूले गए पैसों का इस्तेमाल करके अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के काम में भी लिप्त थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
ed raids ysr congress mp locations in connection with delhi excise policy scam case
Short Title
Delhi Excise Policy Scam: ईडी ने YSR कांग्रेस के सांसद के ठिकानों पर की छापेमारी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सीबीआई और ईडी कर रही हैं मामले की जांच
Caption

सीबीआई और ईडी कर रही हैं मामले की जांच

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला: ईडी ने YSR कांग्रेस के सांसद के ठिकानों पर की छापेमारी