डीएनए हिंदी: देश के किसी भी राज्य में सांप्रदायिक दंगे होते हैं तो पीएफआई (PFI) यानी पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) का नाम अक्सर सामने आता है. संगठन पर कई गंभीर आरोप लगते रहे हैं. वहीं आज सुबह PFI के खिलाफ देश की दो केंद्रीय जांच एजेंसियों प्रवर्तन निदेशालय (ED)और एनआईए (NIA) ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है.

दरअसल, आज एनआईए और ईडी ने पीएफआई के खिलाफ 11 राज्यों में छापेमारी (ED & NIA Raid on PFI) मोर्चा खोला है. केंद्रीय जांच एजेंसियों ने 106 लोगों को गिरफ्तार किया है. अहम  बात यह है कि इनमें से ज्यादातर तक लोगों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल होने से लेकर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने और कट्टरपंथ का विस्तार करने के आरोप हैं. ऐसे में संभावनाएं हैं कि इनमें से कई लोगों को एनआईए के हेडक्वार्टर भी लाया जा सकता है.

फिर SC पहुंचा पटाखों पर बैन का मामला, सांसद ने उठाई बड़ी मांग

क्या हैं बड़े आरोप

जांच एजेंसियों पर लगे आरोप की बात करें तो पीएफआई और उससे जुड़े लोगों पर आतंकी साजिश रचने, देश में सीएए और एनआरसी के विरोध (CAA & NRC Protest) के दौरान सांप्रदायिक भड़काने, हिंसा और आतंकी गतिविधियों के लिए ट्रेनिंग देने के गतिविधियों को अंजाम देने के गंभीर आरोप हैं. इसके अलावा संगठन पर आतंकी गतिविधियों के लिए पैसा उपलब्ध कराने के बड़े आरोप लगे हैं. ऐसे में केंद्रीय जांच एजेंसियों की आज की कार्रवाई को  पीएफआई के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा एक्शन माना जा रहा है.

क्या कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में होगा गांधी परिवार VS G-23? यहां समझिए पूरा राजनीतिक खेल

सील कर दिए संगठन के दफ्तर

इसके साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसियों ने अपनी ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच तेलंगाना के हैदराबाद और चंद्रयानगुट्टा में PFI के ऑफिस को सील कर दिया. वहीं कुछ ऐसा ही तमिलनाडु के ऑफिस पर भी हुआ है. इसके अलावा दिल्ली के शाहीन बाग और गाजीपुर, लखनऊ के इंदिरानगर से भी संगठन के लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें जांच एजेंसियों के हेडक्वार्टर ले जाया जा सकता है.

कराटे सिखाने वाले पर एक्शन

आपको बता दें कि इससे पहले 18 सितंबर को NIA ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 23 जगहों पर छापेमारी की थी. ये छापेमारी भी कराटे प्रशिक्षण केंद्र के नाम पर प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का ट्रेनिंग कैंप चलाए जाने के मामले में की गई थी और कुछ ऐसा ही इस बार हुआ है. इस बार छापेमारी के दौरान NIA ने कराटे टीचर अब्दुल कादिर पर शिकंजा कसा है. 

PFI की मुश्किलें बढ़ीं! 10 राज्यों में ED और NIA की छापेमारी, 100 से ज्यादा गिरफ्तार

आरोपों की बात करें तो सू्त्रों के मुताबिक अब्दुल कादिर और PFI पर आरोप है कि कराटे सिखाने की आड़ में यह टीचर मुस्लिम युवकों को दंगे की साजिश के लिए तैयार कर रहा था. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार हुए लोगों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. इन हथियारों का इस्तेमाल ट्रेनिंग में किया जा रहा था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ED NIA raid pfi tight investigation allegations terrorism instigating riots
Short Title
PFI पर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने कसा शिकंजा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ED NIA raid pfi tight investigation allegations terrorism instigating riots
Date updated
Date published
Home Title

PFI पर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने कसा शिकंजा, आतंकवाद और दंगे भड़काने के हैं आरोप