दिल्ली शराब नीति मामले  (Delhi Liquor Scam Case) में कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को राउज एवन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी के बारे में खुलासा किया गया है. इसके अलावा ईडी ने हवाला के जरिए ट्रांसफर होने में चरणप्रीत को आरोपी बताया है. जांच एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में केजरीवाल को किंगपिन और साजिशकर्ता बताया है.

चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल को आरोपी नंबर 37 बताया गया है. जबकि उनकी आम आदमी पार्टी को आरोप नंबर 38 पर रखा गया है. एजेंसी ने साफतौर पर कहा कि शराब घोटाले में AAP का अहम रोल रहा है. इस संबंध में 12 जुलाई को पार्टी के कर्ताधर्ता को तलब किया गया है.

ईडी के चार्जशीट के अनुसार, गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 45 करोड़ रुपये हवाला के जरिए पहुंचाए गए. जिसका आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया. यानी अपराध की आए से प्राप्त इस 45 करोड़ की रकम की AAP सीधी लाभार्थी रही है. एजेंसी ने दावा किया है कि इस आय को हैंडल करने वाले विनोध चौहान और सीएम केजरीवाल के बीच डायरेक्ट कनेक्शन था. जिसके मैसेज सबूत हमने कोर्ट के सामने पेश किए हैं.


यह भी पढ़ें- Mumbai Hit and Run Case: आरोपी मिहिर शाह ने कबूला गुनाह, CM शिंदे ने पिता से छीना पद, बार..


चरणप्रीत को मिले 1 लाख
ईडी ने दावा किया कि हवाला के जरिए 45 करोड़ रुपये जो गोवा पहुंचाया गया उसे प्राप्त करने में चरणप्रीत सिंह की अहम भूमिका रही. हमने उनके बैंक अकाउंट को खंगाला तो पता चला कि AAP से सीधे 1 लाख रुपये से ज्यादा उन्हें प्राप्त हुए थे. चरणप्रीत चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया का कर्मचारी था. वह 2020 गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान फ्रीलांस के तौर पर AAP चुनावी अभियान का हिस्सा बना था.

बता दें कि शराब नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. तब से ही वो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. हालांकि कोर्ट ने ईडी की याचिका को 15 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचिबद्ध किया है. हाईकोर्ट ने पहले निचली अदालत के 20 जून के आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसके तहत केजरीवाल को मामले में जमानत दी गई थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ED filed chargesheet in Delhi liquor scam Arvind Kejriwal AAP Charanpreet accused rs 45 crore was sent to goa
Short Title
ED ने दाखिल की चार्जशीट, केजरीवाल को बनाया आरोपी नंबर 37
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi CM Arvind Kejriwal
Caption

Delhi CM Arvind Kejriwal (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

केजरीवाल को बनाया आरोपी नंबर 37... ED ने चार्जशीट में किए बड़े खुलासे
 

Word Count
410
Author Type
Author