डीएनए हिंदीः प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. ये छापेमारी दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर और मऊ में मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों के कई ठिकानों की जा रही है. मुख्तार के मुहम्मदाबाद स्थित घर पर भी ईडी की एक टीम छापेमारी के लिए पहुंची है.  

जानकारी के मुताबिक ईडी ने विक्रम अग्रहरी और गणेश मिश्रा के ठिकानों पर भी छापे मारे हैं. इसके अलावा खान बस सर्विस के मालिक के यहां भी ईडी की छापेमारी की जानकारी सामने आ रही है. ईडी की टीम जहां जांच के लिए पहुंची है उन्हें मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता है.  

ये भी पढ़ेंः दोषियों की रिहाई ने मेरी शांति छीनी... बिलकिस बानो बोलीं - 'न्याय पर मेरा विश्वास हिल गया'

पंजाब सरकार ने किया था इतना खर्च
हाल ही में खुलासा हुआ था कि मुख्तार अंसारी जब पंजाब की रूपनगर जेल में बंद था तो उस पर लाखों रुपये का खर्च किया गया था. दरअसल पिछले दिनों पंजाब सरकार ने मुख्तार अंसारी को VVIP ट्रीटमेंट देने के आरोप में जांच के आदेश दिए थे. इस मामले की जांच में सामने आया कि मुख्तार तब पंजाब की जेल में बंद था तो तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में मुख्तार का केस लड़ने के लिए वकील पर काफी खर्च किया था. तब सरकार ने ना सिर्फ एक सुनवाई के लिए 11 लाख रुपये दिए बल्कि सुनवाई ना होने पर भी 5 लाख रुपये दिए. अब पंजाब भी भगवंत मान सरकार ने इन बिलों का भुगतान रोक दिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
ed conducting searches mafia mukhtar ansari delhi lucknow mau gazipur places
Short Title
बाहुबली मुख्तार अंसारी के दिल्ली, लखनऊ समेत कई ठिकानों पर ED की छापेमारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो)
Caption

मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

बाहुबली मुख्तार अंसारी के दिल्ली, लखनऊ समेत कई ठिकानों पर ED की छापेमारी