दिल्ली शराब नीति मामले में केसीआर की बेटी के. कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता कविता के घर पर ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है ईडी की टीम कविता को हैदराबाद से दिल्ली लेकर आ रही. ऐसे में अब तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं.
लोकसभा चुनाव की तारीख से पहले के. कविता की गिरफ्तारी के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं, के. कविता की गिरफ्तारी से पहले का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कविता के भाई और तेलंगाना के पूर्व मंत्री केटी रामा राव को ईडी के एक अधिकारी से बहस करते दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ईडी की टीम ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को दो समन भेजे थे.
#WATCH | Visuals from inside the residence of BRS MLC K Kavitha; a heated exchange of words going on between ED and BRS leader KTR Rao.
— ANI (@ANI) March 15, 2024
K Kavitha is being brought to Delhi by ED; she will be further questioned.
(Video Source: BRS worker) pic.twitter.com/3EUTKDA9Ow
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: नहीं मिली Arvind Kejriwal को राहत, ED की शिकायत पर अब होना ही पड़ेगा कोर्ट में पेश
क्या बोली पार्टी?
बीआरएस नेता और पूर्व मंत्री वी. प्रशांत रेड्डी ने गिरफ्तारी को 'अवैध' बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बीआरएस नेताओं में डर पैदा करने के लिए यह कार्रवाई की है. प्रशांत रेड्डी ने कहा कि ईडी की टीम उन्हें गिरफ्तार करने की योजना के साथ आई थी. उन्होंने कहा कि वे तलाशी लेने आए थे लेकिन अब हमें पता चला कि वे उसे रात 8.45 बजे तक दिल्ली ले जा रहे हैं. बीआरएस नेता ने कहा कि कविता को तब गिरफ्तार किया गया, जब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी को गिरफ्तारी से रोकने का आदेश देने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है, जिस पर 19 मार्च को सुनवाई होनी है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Telangana के पूर्व सीएम KCR की बेटी गिरफ्तार, ED का Delhi Liquor Case में एक्शन