दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी नेताओं की प्रक्रिया आ रही है. INDIA ब्लॉक के नेता बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. इंडिया इसका मुंहतोड़ जवाब देगा. दिल्ली आबकारी नीति मामले में 2 घंटे की पूछताछ के बाद गुरुवार देर शाम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्जा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली. मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.'
अखिलेश यादव ने कहा, 'जो खुद हैं शिकस्त के खौफ में कैद है वो क्या करेंगे किसी और को कैद. भाजपा जानती है कि वो फिर दोबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है. गिरफ्तारी तो बस बहाना है. ये गिरफ्तारी एक नई जन-क्रांति को जन्म देगी.'
जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 21, 2024
‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद
भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है।
ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को…
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'जो भाजपा में नहीं जाएंगे, वो जेल जाएंगे. तानाशाही चरम पर है. सनद रहे अहंकार ईश्वर का भोजन है. हम सब तानाशाही के विरुद्ध एकजुट हैं.'
'भ्रष्टाचार के खिलाफ उचित कार्रवाई'
बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'ये कानून की प्रक्रिया है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ उचित कार्रवाई की दृष्टि से हो रही है. हम इतना कहेंगे कि कानून को अपना काम करने दिया जाए.'
#WATCH | On the arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal by the ED, BJP MP Manoj Tiwari says, "In the end, whatever happened in this case should have happened in a case of corruption... Arvind Kejriwal betrayed and looted Delhi, by making use of hoaxes and lies to form the… pic.twitter.com/AqrkGaOu97
— ANI (@ANI) March 21, 2024
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'आखिरकार इस मामले में जो कुछ भी हुआ वह भ्रष्टाचार के मामले में होना चाहिए था. अरविंद केजरीवाल ने धोखा दिया और दिल्ली को लूटा, इसका फायदा उठाकर सरकार बनाने के लिए छल और झूठ. दिल्ली के लोग उनकी गिरफ्तारी का जश्न मना रहे हैं.'
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
'INDIA देगा मुंहतोड़ जवाब', CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़के राहुल गांधी