Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पांच फरवरी को है. इस बीच दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के रिहायशी हाउस कपूरथला में चुनाव आयोग द्वारा छापेमारी खबर सामने आ रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मानके आवास पर छापेमारी का दावा आम आदमी पार्टी ने किया है. हालांकि, चुनाव आयोग के सूत्रों ने इस तरह की किसी छापेमारी से इनकार किया है.
CM आतिशी ने किया पलटवार
दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- 'दिल्ली पुलिस @BhagwantMann जी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है. भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं- वो नहीं दिखता. बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुंच जाते हैं. वाह री भाजपा! दिल्ली वाले 5 तारीख को जवाब देंगे!'
दिल्ली पुलिस @BhagwantMann जी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुँच गई है।
— Atishi (@AtishiAAP) January 30, 2025
भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं- वो नहीं दिखता। बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुँच जाते हैं।
वाह री भाजपा! दिल्ली वाले 5 तारीख़ को जवाब देंगे!
क्या था बीजेपी का आरोप
बताया जा रहा है कि पंजाब के सीएम के आवास पर ये छापेमारी बीजेपी नेताओं की शिकायत पर की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि पंजाब से भारी मात्रा में पैसा और शराब लाकर कपूरथला हाउस में डंप की जा रही है. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने भी इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.
यह भी पढ़ें - 'मुस्कुराइए आप दिल्ली में हैं' Arvind Kejriwal के घर कचरा फेंककर Swati Maliwal बोलीं- शहर को बना दिया कूड़ेदान
चुनाव आयोग का रेड से इनकार
चुनाव आयोग द्वारा आप के आरोप पर कहा गया है कि हमने कोई छापा नहीं मारा. आयोग एजेंसियों के काम में हस्तक्षेप नहीं करता है. बता दें, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं और प्रचार के चलते दिल्ली में ही हैं. वहीं, यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले पंजाब हाउस के बाहर संदिग्ध गाड़ी पकड़ी गई. दिल्ली पुलिस ने जब्त की गई कार में बड़ी मात्रा में कैश, शराब और आम आदमी पार्टी की प्रचार सामग्री बरामद की थी. गाड़ी पर 'पंजाब सरकार' लिखा हुआ था. आप ने इस आरोप से इनकार कर दिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली में पंजाब के CM भगवंत मान के घर EC की रेड? बीजेपी के पैसा और शराब छुपाने के आरोपों पर AAP का पलटवार