Earthquake In Bihar: भूकंप के झटकों से बिहार की धरती कुछ सेकेंड के लिए डोल गयी. बिहार के सिवान में रिक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता मापी गई. भूकंप के झटकों से लोगों में डर का माहौल व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए.
बिहार में भूकंप से दहशद का माहौल
बिहार में आए भूकंप को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जानकारी दी गई. इस भूकंप का केंद्र सीवान था. सीवान में इसकी तीव्रता 4.0 दर्ज की गई है. भूकंप को महसूस करते ही लोगों में भय की स्थिति व्याप्त हो गई. हांलाकि सभी लोग सुरक्षित हैं. किसी के भी हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है. बिहार में भूकंप आने का समय सुबह 8.02 बजे का समय बताया जा रहा है.
सुबह दिल्ली-एनसीआर में भी आया था भूकंप
दिल्ली-एनसीआर में भी सुबह भूकंप ने दस्तक दिया था. इस दौरान लोगों को तेज झटके महसूस हुए. यहा पर भूकंप आने का समय सुबह 5.36 बजे का बताया जा रहा है. इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है. दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके को लेकर पीएम मोदी की ओर से भी सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो संयम बनाए रखें, और धैर्य के साथ काम लें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Earthquake In Bihar: बिहार में भी धरती डोली, सिवान में मापा गया 4.0 तीव्रता का भूकंप