Jammu and Kashmir earthquake today: पिछले महीने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई थी. आज यानी शनिवार को एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई. वहीं, पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भी भूकंप से धरती हिली.
हिल गई पाकिस्तान की धरती
इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. पंजाब और केपीके प्रांत के बड़े हिस्से में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं. भूकंप का केंद्र राजधानी इस्लामाबाद के पास रावलपिंडी में था. जियो टीवी के मुताबिक,शनिवार दोपहर को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, रावलपिंडी, अटक, चकवाल और पंजाब के दूसरे शहरों में झटके महसूस किए गए. इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा में पेशावर, मर्दन, मोहमंद और शबकदर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
भूकंप के दौरान क्या करें?
- भूकंप के दौरान जितना संभव हो उतना सुरक्षित रहें.
- आप यदि घर के अंदर हों तो जमीन पर झुक जाए, किसी मजबूत मेज या फर्नीचर के किसी हिस्से के नीचे शरण लें. तब तक मजबूती से पकड़कर बैठे रहें जब तक कि भूकंप के झटके न रुक जाएं.
- यदि आपके पास कोई मेज या डेस्क न हो तो अपने चेहरे और सिर को अपने बाजुओं से ढक लें और बिल्डिंग के किसी कोने में झुक कर बैठ जाएं.
- यदि आप घर के बाहर हों तो जहां हों वहां से आप न हिलें. बिल्डिंग, पेड़ों, स्ट्रीट लाइटों और बिजली/टेलीफोन आदि की तारों आदि से दूर रहें.
- यदि आप किसी वाहन में हों तो जितनी जल्दी संभव हो सुरक्षा के साथ गाड़ी रोकें और गाड़ी में रुके रहें. बिल्डिंग, पेड़ों, ओवरपास, बिजली/टेलीफोन आदि की तारों के पास अथवा नीचे रुकने से बचें.
- सावधानी से भूकंप के रुकने के बाद आगे बढ़ें अथवा सड़कों, पुलों, रैम्प से बचें जो भूकंप द्वारा क्षतिग्रस्त हुए हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें -Earthquake News: बंगाल की खाड़ी से नेपाल तक हिली धरती, 5.0 तीव्रता के भूकंप का असर दिल्ली समेत उत्तर भारत तक
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

जम्मू-कश्मीर में 5.8 तीव्रता का भूकंप, पाकिस्तान में भी हिली धरती, ऐसी मुसीबत की स्थिति में क्या एहतियात बरतें?