Earthquake News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिलें में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है. इस दौरान जो लोग जहां पर थे वहां से तुरंत बाहर की तरफ भागने लगे. बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र धरती से 7 किमी नीचे था. बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र मंडी के सुंदरनगर के जय देवी में था. फिलहाल इस भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
उत्तर भारत में एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार भूकंप
बीते एक हफ्ते में यह उत्तर भारत में दूसरी बार भूकंप महसूस किया गया है. लगातार 2 बार भूकंप के झटके लोगों को भयभीत कर रहे हैं. पिछले सोमवार को दिल्ली में सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. ये घटना सुबह करीब 5 बजे के आस-पास की थी. दिल्ली में आए भूकंप की राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के विज्ञानिकों के मुताबिक 4.0 तीव्रता मापी गई थी.
यह भी पढ़ें- मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की जगह बजा भारत का राष्ट्रगान, दुनिया के सामने पाकिस्तान की हुई किरकिरी- Video
एक झील के पास था केंद्र
इसका केंद्र दिल्ली के पास धरती से करीब 5 किमी गहराई में था. दिल्ली वाले भूकंप में तो इमारतों में जोरदार कंपन हुआ था. इस भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था. National Centre For Seismology के एक अधिकारी ने जानकारी दी थी कि जहां भूकंप का केंद्र था उसके पास एक झील मौजूद हैं. इस भूकंप के झटके एनसीआर के साथ पड़ोसी राज्यों में भी महसूस किए गए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Earthquake News
Earthquake News: हिमाचल में कांपने लगी धरती, हिलने लगे पहाड़, मंडी में महसूस हुए 3.70 तीव्रता के भूंपक के झटके