Earthquake: आज के दिन सुबह-सुबह जब सारा देश होली खेलने की तैयारी कर रहा था, उसी समय भारत के दो पहाड़ी राज्यों में भूकंप के झटके महसूस हुए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से इसको लेकर जानकारी दी गई. सेंटर ने बताया कि शुक्रवार की सबह को लद्दाख के कारगिल में 5.2 तीव्रता का कंपन महसूस किया गया था. जम्मू और कश्मीर में भी भूकंप के झटकों से धरती हिली. भूकंप आने की टाइमिंग  की बात करें तो सुबह 2:50 बजे बताया जा रहा है. भूकंप का केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर की गहराई पर मौजूद था. इसके केंद्र को लेकर बताया जा रहा है कि ये 33.37°N अक्षांश और 76.76°E देशांतर पर मौजूद है.

लेह और लद्दाख इलके में भूकंप का खतरा
लेह और लद्दाख भारत के सिस्मिक जोन-IV इलाके के अंतर्गत आते हैं. ये इलाका भूकंप को लेकर बेहद संवेदनशील माना जाता है. हिमाल बेल्ट में आने की वजह से ये इलाका टेक्टोनिक तौर पर सक्रिय हैं और यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. देश में भूकंप संभावित क्षेत्रों की पहचान भूकंपीय गतिविधियों, पिछले भूकंपों और क्षेत्र की टेक्टोनिक संरचना के आधार पर की गई है. इन वैज्ञानिक आंकड़ों के आधार पर, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने देश को चार सिस्मिक जोन में विभाजित किया है. जोन V, IV, III और II. जोन V में सबसे अधिक भूकंपीय गतिविधि की संभावना है, जबकि जोन II में सबसे कम. 

अरुणाचल में भी भूकंप के झटके
वहीं पूर्वोत्तर में मौजूद राज्य अरुणाचल प्रदेश में भी आज होली के दिन भूकंप के झटके महसूस हुए. अरुणाचल के वेस्ट केमेंग क्षेत्र में इसे महसूस किया गया है. यहां पर भूकंप की टाइमिंग सुबह 6.01 बजे की है. इस इलाके में आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4 बताई जा रही है. यहां पर भूकंप के झटकों को महसूस होते लोगों में खौफ का माहौलस व्याप्त हो गया है. हालांकि कि देश के दोनों ही इलाकों में सुबह आए भूकंप से किसी के हालाक होने की कोई सूचना नहीं है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Earthquake in two regions on holi early morning tremors felt in ladakh and arunachal
Short Title
होली के दिन भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, लद्दाख और अरुणाचल में लोगों ने महस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Earthquake
Date updated
Date published
Home Title

 होली के दिन भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, लद्दाख और अरुणाचल में लोगों ने महसूस किया कंपन

Word Count
353
Author Type
Author