डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार रात भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूंकप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है. देर शाम 9 बजकर 31 मिनट पर करीब 10 सेकेंड तक धरती हिलती रही. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश था. भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. यह झटके दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत अन्य शहरों में महसूस किए गए. हालांकि, अभी तक इससे किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, भूंकप का केंद्र हिंदुकुश होने की वजह से पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी इसके झटके महसूस किए गए हैं. वहां भी कई सेकेंड तक धरती हिलती रही. उत्तरी भारत के कई इलाकों विशेषकर जम्मू कश्मीर और पंजाब के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. अफगानिस्तान का हिंदूकुश पहाड़ी इलाका है, जहां पर आबादी बहुत कम है.
इससे पहले जम्म-कश्मीर के गुलमर्ग में आज 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनएससी) के अनुसार, सुबह 8 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र गुलमर्ग से करीब 184 किलोमीटर दूर धरती की सतह से 129 किमी नीचे था. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जून से अब तक जम्मू कश्मीर में 12 बार भूकंप आ चुका है. जिनकी तीव्रता अलग-अलग थी.
बंगाल में दोपहर को आया भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनएससी) के अनुसार, इससे पहले शनिवार दोपहर को बंगाल में भी भूकंप आया था. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई थी. एनसीएस के मुताबिक, भूकंप शनिवार दोपहर 2:39 बजे आया और 10 किमी की गहराई पर आया. एनसीएस ने एक ट्वीट में कहा, 'शनिवार दोपहर 2 बजकर 39 मिनट पर 4.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र बंगाल की खाड़ी थी. जिसका अक्षांश लंबाई 91.60 किमी और गहराई 10 किमी थी.
Earthquake of Magnitude:6.0, Occurred on 05-08-2023, 12:50:06 IST, Lat: -28.20 & Long: -63.24, Depth: 588 Km ,Region: Argentina for more information Download the BhooKamp App https://t.co/f1TUD53sG5@KirenRijiju @Ravi_MoES @Indiametdept @ndmaindia @Dr_Mishra1966 @moesgoi
इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप
मध्य इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में शुक्रवार शाम 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन सुनामी नहीं आई. देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने ये जानकारी दी है. भूकंप शुक्रवार शाम 18:48 बजे आया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने भूभौतिकी एजेंसी के हवाले से बताया कि जकार्ता के समय के अनुसार, इसका केंद्र बोलांग मोंगोंडो तिमुर (पूर्वी बोलांग मोंगोंडो) जिले से 117 किमी दक्षिण पूर्व में और समुद्र तल के नीचे 10 किमी की गहराई में था. इसमें कहा गया है कि भूकंप में विशाल लहरें पैदा करने की क्षमता नहीं थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली-NCR में तेज भूकंप के झटके, करीब 10 सेकेंड तक हिलती रही धरती