डीएनए हिंदी: उत्तराखंड में एक बार फिर धरती हिली है. राज्य में भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप सुबह करीब 4 बजकर 49 मिनट पर आया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है. राहत की बात यह है कि इस भूकंप के किसी भी तरह के जान-मान का कोई नुकसान नहीं हुआ है. उत्तराखंड में हाल के दिनों में कई बार भूकंप आया है, जो चिंताजनक है.
19 फरवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर में भी भूकंप आया था. भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई थी. इसी दिन रात में करीब 12 बजे अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भूकंप आया था. हाल के दिनों में देश के कई राज्यों में तेज भूकंप आया है.
क्या है तुर्की का हाल?
जहां भारत में बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं, वहीं तुर्की और सीरिया में भूकंप से भारी तबाही मची है. भूकंप की वजह से 46,000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. अब तक 264,000 इमारतें तबाह हो गई हैं, वहीं हजारों लोग लापता हैं.
क्यों बार-बार आ रहा है भूकंप?
धरती कई टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. धरती के नीचे लावा के तौर पर तरल पदार्थ हैं. ये प्लेट्स लावा के बीच तैरती रहती हैं. कई बार स्थान परिवर्तन या टकराने की वजह से प्लेट टूटने लगती हैं. धरती के अंदरुनी हलचल की वजह से भूकंप आता है. कुछ हिस्सों में ऐसी गतिविधियां बढ़ गई हैं. इससे भूगर्भीय उर्जा भी निकलती है. जिस हिस्से के नीचे प्लेट में भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है, वही जगह भूकंप का केंद्र होती है. रिक्टर स्केल पर 6 से ज्यादा तीव्रता का भूकंप विनाशकारी हो सकता है.
- Log in to post comments
उत्तराखंड में सुबह-सुबह भूंकप के झटके, बागेश्वर में घरों से बाहर निकले लोग, क्यों बार-बार आ रहा भूकंप?