डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली और उसके आसपास के इलाके बृहस्पतिवार रात एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल गए हैं. रात में करीब 8 बजे आए भूकंप को रिक्टर स्केल पर 5.9 तीव्रता वाला आंका गया है, जिसका केंद्र बेहद दूर अफगानिस्तान (Afghanistan) के फैजाबाद (Fayzabad) में था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सतह से करीब 200 किलोमीटर नीचे गहराई में था. इसके चलते कहीं पर भी बहुत ज्यादा नुकसान की खबर नहीं मिली है. यह एक सप्ताह में दूसरा मौका है, जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
An earthquake with a magnitude of 5.9 on the Richter Scale hit 79km South of Fayzabad, Afghanistan at 7:55 pm today: National Centre for Seismology pic.twitter.com/2Zn9oXeEnC
— ANI (@ANI) January 5, 2023
नए साल की सुबह भी आया था दिल्ली में भूकंप
इससे पहले नए साल की पहली सुबह (रविवार सुबह) करीब 1.19 बजे भी दिल्ली NCR में भूकंप के झटके लगे थे. NCS ने रिक्टर स्केल पर उस भूकंप की तीव्रता 3.8 आंकी थी, जिसका एपिसेंटर हरियाणा (Haryana) के झज्जर (Jhajjar) के उत्तरपश्चिम में पाया गया था. वह भूकंप जमीन के अंदर करीब 5 किलोमीटर गराई पर आया था.
12 नवंबर को भी आए थे राजधानी में झटके
इससे पहले 12 नवंबर को भी दिल्ली NCR में भूकंप के झटके लगे थे. वह भूकंप शाम को 7.54 बजे आया था. नेपाल में जमीन के अंदर करीब 10 किलोमीटर गहराई पर एपिसेंटर वाले उस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 रही थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Earthquake In Delhi: भूकंप से हिला दिल्ली NCR, एक सप्ताह में दूसरी बार लगे झटके