डीएनए हिंदी: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. ये झटके पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी आए. पाकिस्तान में भूकंप के चलते हुए दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में था. इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई. वहीं, पाकिस्तान में इसकी तीव्रता 6.8 मापी गई. भारत में किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
दिल्ली एनसीआर में रात के 10 बजकर 17 मिनट पर आए भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कुछ ही मिनटों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. नोएडा और दिल्ली की गलियों में देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग सुरक्षित स्थान तलाशने लगे. सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियो सामने आए जिनमें लोगों के घरों के पंखे और बाकी चीजें हिलती दिखीं. रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 156 किमी की गहराई में था.
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में भूकंप से Delhi-NCR तक मची भगदड़, लगातार झटकों से काफी देर तक हिली धरती
पाकिस्तान में गिर गई घर की छत
पड़ोसी देश पाकिस्तान में कम से कम 6 लोग घायल हो गए और दो लोगों की मौत हो गई. पाकिस्तान के इस्लामाबाद, पेशावर, लाहौर और रावलपिंडी जैसे शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने बताया कि भूकंप के समय, रावलपिंडी के एक बाजार में भगदड़ की सूचना मिली. खबर में कहा गया है कि खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी में एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के कम से कम पांच सदस्य घायल हो गए.
हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में भी झटके महसूस किए गए. एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप के ठीक बाद जम्मू क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मोबाइल सेवा बाधित हो गई. एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र अक्षांश पर 36.09 डिग्री उत्तर और देशांतर पर 71.35 डिग्री पूर्व में 156 किमी की गहराई में था. उत्तरकाशी और चमोली सहित उत्तराखंड के कई स्थानों पर भी झटके महसूस किए गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जोरदार भूकंप से हिली धरती, पाकिस्तान में 11 की मौत, 100 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती