डीएनए हिंदीः पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में सोमवार सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई. रात करीब 3.42 बजे लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. बता दें कि शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
An earthquake of magnitude 4.1 occurred 145km west-northwest of Amritsar, Punjab, at around 3.42am, today. The depth of the earthquake was 120 km below the ground: National Center for Seismology pic.twitter.com/c565a76ndE
— ANI (@ANI) November 14, 2022
पिछले एक हफ्ते में ही दिल्ली एनसीआर में 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. 9 नवंबर को नेपाल में 6.3 की तीव्रता से भूकंप आया था. इसके झटके चीन और भारत में भी महसूस किए गए थे. इस भूकंप से नेपाल में भारी तबाही हुई थी. 6 लोगों की मौत की भी खबर सामने आई थी.
क्यों आता है भूकंप?
धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है. इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है जिसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है. पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिल जाती हैं, तो भूकंप महसूस होता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पंजाब के अमृतसर में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई तीव्रता