डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में तीन युवकों ने बुधवार को 17 साल की एक लड़की पर एसिड फेंक दिया था. इस एसिड अटैक (Dwarka Acid Attack) में लड़की के चेहरे का 7-9 फीसदी हिस्सा जल गया. अब दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिल्ली पुलिस ने बताया था कि बाइक पर आए दो युवकों ने एसिड फेंका था. अब इस मामले में तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले पर गुस्सा जताते हुए पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मांग की है कि इस तरह की हरकत करने वाले आरोपियों को सरेआम फांसी दे देनी चाहिए.
पश्चिमी दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में बुधवार सुबह 17 वर्षीय लड़की पर दो बाइक सवारों ने तेजाब फेंक दिया. गिरफ्तार किए गए आरोपों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने ऐसी हरकतक क्यों की. बताया गया कि जब यह हमला हुआ तो लड़की अपने घर से निकलकर स्कूल की ओर जा रही थी. हमलावरों ने नकाब पहन रखे थे, उन्होंने लड़की के ऊपर एसिड फेंका और वहां से फरार हो गए. लड़की का चेहरा लगभग 8 प्रतिशत जल गया है. सफदरजंग अस्पताल के 'बर्न आईसीयू' में लड़की का इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- 1 घंटे तक NH पर फटे 100 LPG सिलेंडर, ड्राइवर के टुकड़े गमछे में लपेटकर गई फैमिली
All three accused in acid attack on a 17-year-old girl in Dwarka apprehended by police: DCP Dwarka M Harshvardhan https://t.co/C2qW1fgQFU
— ANI (@ANI) December 14, 2022
चेहरे और आंख पर हुआ तेजाब का असर
सफदरजंग अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया, 'लड़की का चेहरा औ आंखें प्रभावित हुई हैं. उसे आईसीयू में रखा गया है और उसकी हालत स्थिर है.' इस घटना को लेकर आक्रोश फैलने के बाद उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना, महिला समूहों और अन्य लोगों ने प्रतिबंध के बावजूद बाजार में तेजाब उपलब्ध होने पर सवाल उठाया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल किया कि आरोपियों ने इतना साहस कैसे जुटाया होगा.
Words can’t do any justice. We have to instil fear of immeasurable pain in these animals. Boy who threw acid at school girl in Dwarka needs to be publicly executed by authorities.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 14, 2022
एसिड अटैक केस में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है. महिला आयोग की सदस्य वंदना सिंह और फिरदौस खान ने पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात की. आयोग ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही, उस दुकानदार के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है, जहां से तेजाब खरीदा. डीसीडब्ल्यू ने कहा कि तमाम प्रतिबंधों और सख्ती के बावजूद दिल्ली में तेजाब आसानी से मिल रहा है. खुद आयोग ने कई बार इसकी खुली बिक्री पर रोक की मांग की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली एसिड अटैक केस में तीनों आरोपी गिरफ्तार, गौतम गंभीर ने की सरेआम फांसी की मांग