पश्चिम बंगाल के हुगली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चुनावी रैली को संबोधित किया. जहां दो युवक मदर्स डे के मौके पर पीएम मोदी के लिए उपहार लेकर पहुंचे. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि हम साल के 365 दिन अपनी मां की पूजा करते हैं, दुर्गा मां की पूजा करते हैं और भारत मां की भी पूजा करते हैं.
मां की तस्वीर देख मुस्कुराए पीएम मोदी
रविवार को पश्चिम बंगाल के हुगली में पीएम मोदी की चुनावी रैली के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी के दिलों को छू लिया. चुनावी रैली के दौरान दो युवक पीएम मोदी की मां हीरा बेन की तस्वीर बनाकर लाए थे. तस्वीर देखकर पीएम मोदी के चेहरे पर बहुत बड़ी मुस्कान थी.
ये भी पढ़ें-Anant Ambani का वंतारा लाया स्पेशल Sprit Animal Filter, जानें क्या है ये
इसके बाद पीएम मोदी ने मंच से एसपीजी के जवानों को युवकों से उपहार लेने को कहा. पीएम ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि दो नौजवान मदर्स डे के मौके पर हमारे लिए उपहार लेकर आए हैं और कब से हाथ ऊपर करके खड़े हैं. हम उनसे कहना चाहते हैं कि वो हाथ नीचे कर लें. नहीं तो हाथ में पेन होने लगेगा.
#WATCH | On the occasion of Mother's Day, Prime Minister Narendra Modi was gifted a portrait of his mother Late Heeraben Patel during his public rally in Hooghly, West Bengal. pic.twitter.com/4h6ctu6dj9
— ANI (@ANI) May 12, 2024
उन्होंने कहा आप इतने प्यार से मेरी मां का चित्र बनाकर लाए हैं. आप दोनों चित्र के पीछे अपना नाम और पता जरूर लिख देना, मैं चिट्ठी के माध्यम से आप से संपर्क करने की कोशिश करूंगा साथ ही उन्होंने दोनों युवकों को धन्यवाद भी दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'हम साल के 365 दिन पूजते हैं मां को' Mothers Day पर रैली में मां Heeraben का पोट्रेट मिला गिफ्ट तो खुश हुए PM Modi