डीएनए हिंदी: झारखंड के दुमका में लड़की को जिंदा जलाने के बाद से अभी तक तनाव है. अब इस मामले में मृतक लड़की के पिता ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया, "मेरी बेटी की उम्र 16 साल थी. हो सकता है जब वह बयान दे रही थी तो पुलिस ने गलत सुना होगा क्योंकि वह जलने की चोटों के कारण अच्छी स्थिति में नहीं थी. पुलिस ने उसे सही करने के लिए उसका आधार कार्ड और दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र लिया है."

इस मामले में झारखंड बाल कल्याण समिति ने POSCO एक्ट की धाराएं भी जोड़ने का आग्रह किया है. दुमका पब्लिक रिलेशन ऑफिस ने बताया कि झारखंड बाल कल्याण समिति ने एसपी को मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत धाराएं जोड़ने की सिफारिश की है. समिति ने पाया कि मृतक की उम्र 15 वर्ष थी, न कि 19 की जैसा कि पुलिस ने अपने दर्ज बयान में उल्लेख किया है.

अदालत ने संज्ञान लिया, डीजीपी को तलब किया
झारखंड हाई कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए मंगलवार को पुलिस महानिदेशक को रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया. पीठ के समन पर डीजीपी नीरज सिन्हा अदालत में उपस्थित हुए थे. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण की खंडपीठ ने मामले में स्थिति रिपोर्ट जमा करने को कहा है.

पढ़ें- सामने आई शाहरुख के साथ अंकिता की सेल्फी, परिवार ने कही ये बात

पीठ ने डीजीपी से पूछा कि पीड़िता को रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) क्यों भेजा गया और एम्स देवघर क्यों नहीं भेजा जो दुमका से अधिक नजदीक है. पीठ ने डीजीपी से अपनी रिपोर्ट में इस बारे में भी उल्लेख करने को कहा है कि देवघर एम्स जलने के मामलों में उपचार के लिए पूरी तरह संसाधन युक्त है या नहीं.

पढ़ें- कौन थी Ankita Singh जिसके एक इनकार पर उसे जिंदा जला दिया गया, जानें पूरा मामला

भाजपा ने सोरेन को आड़े हाथों लिया 
भाजपा इस मामले को लेकर लगातार झारखंड सरकार पर हमलावर है. मंगलवार को भाजपा की तरफ से कहा गया कि झारखंड में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और JMM नेता पार्टी करने एवं पिकनिक मनाने में व्यस्त हैं. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और मुख्यमंत्री पिकनिक मनाने में व्यस्त हैं. हेमंत सोरेन के असंवेदनशील आचरण से अधिक निंदनीय और कुछ नहीं हो सकता.वह सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता सोरेन द्वारा पिछले सप्ताह खूंटी के लतरातू में सत्तारूढ़ संप्रग के विधायकों के साथ नौका विहार में शामिल होने की ओर इशारा कर रहे थे.

पढ़ें- सगे भाइयों ने गैंगरेप के बाद की बहन की हत्या, विरोध करने पर दादी का भी बलात्कार

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Dumka Girl News ankita singh father tells his correct age police takes her aadhaar card
Short Title
Dumka Girl News: लड़की के पिता ने कहा मेरी बेटी 16 साल की थी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dunka Girl News
Caption

Dunka Girl News

Date updated
Date published
Home Title

Dumka Girl News: लड़की के पिता ने कहा- मेरी बेटी 16 साल की थी, पुलिस ले गई उसका आधार कार्ड...