डीएनए हिंदी: दुबई से अमृतसर जाने वाली एयर इंडिया के एक विमान को शनिवार को कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि एक यात्री की सेहत अचानक से खराब हो गई. जिसकी वजह से कराची में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इसके बाद बीमार यात्री को तुरंत चिकित्सा सेवाएं दी गईं. यात्री का इलाज होने के बाद विमान अमृतसर के लिए रवाना हुआ.
एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता के अनुसार, विमान यात्रियों को लेकर सुबह 08 बजकर 51 मिनट पर दुबई से रवाना हुआ. विमान में सवार एक यात्री अचानक चिकित्सीय जटिलता का सामना करना पड़ा. जिसके चलते दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर कराची में आपातकालीन लैंडिंग हुई. जहां पर यात्री को चिकित्सीय सुविधा दी गई. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे दुबई-अमृतसर विमान में एक यात्री की उड़ान के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई और चालक दल ने कराची की ओर जाने का विकल्प चुना.
ये भी पढ़ें: Mahua Moitra News: बीजेपी सांसद का दावा, 'लोकसभा में सवाल पूछने के लिए महुआ मोइत्रा ने लिए कैश और गिफ्ट'
Air India Express Spokesperson says, "A guest on board our Dubai-Amritsar flight had a sudden medical complication inflight (on 14th October), and the crew opted to divert to Karachi, given that it was the closest location to provide immediate medical assistance. The flight… pic.twitter.com/ht04kSEZgm
— ANI (@ANI) October 15, 2023
यात्री के इलाज के बाद विमान ने भरी उड़ान
कराची में हवाईअड्डे के डॉक्टर ने जरूरी दवा दी और चिकित्सीय जांच के बाद हवाईअड्डे की मेडिकल टीम ने पैक्स को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी. जिसके बाद दोपहर 2.30 बजे कराची से अमृतसर के लिए रवाना हुई. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कराची हवाई अड्डे पर स्थानीय अधिकारियों को उनकी मदद के लिए धन्यवाद भी दिया. विमान के प्रवक्ता ने कहा कि हम तत्काल रिस्पांस और मदद के लिए कराची एयरपोर्ट पर स्थानीय अधिकारियों के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
दुबई-अमृतसर फ्लाइट की कराची में क्यों करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, जानें यहां