डीएनए हिंदी: कोलकाता से अमृतसर जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ट्रेन के टीटी ने ही नशे की हालत में एक महिला पैसेंजर पर पेशाब कर दिया. महिला अपने पति के साथ ट्रेवल कर रही थी. इस मामले में पुलिस ने टीटीई को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टीटीई को नौकरी से बर्खास्त भी कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, उक्त व्यक्ति बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है और सहारनपुर में रेलवे के टीटी के रूप में कार्यरत है, लेकिन वह अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में डयूटी पर तैनात नही था. उस पर आरोप है कि वह शराब के नशे में था. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) लखनऊ के इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम ने बताया कि राजेश नामक यात्री ने शिकायत की कि वह और उसकी पत्नी अकाल तख्त एक्सप्रेस के डिब्बा ए 1 की सीट संख्या 31 व 32 पर बिहार के किऊल से अमृतसर जा रहे थे.
नशे में था टीटीई
शिकायतकर्ता के अनुसार 13 मार्च की देर रात करीब साढ़े बारह बजे मुन्ना कुमार नामक व्यक्ति ने उनकी पत्नी के सिर पर पेशाब कर दिया. गौतम ने बताया कि इस बात की शिकायत जीआरपी चारबाग लखनऊ से की गई तो आरोपी मुन्ना कुमार को चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4/5 से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि मुन्ना कुमार रेलवे में टीटी हैं और सहारनपुर में तैनात हैं. वह इस ट्रेन अकाल तख्त एक्सप्रेस में तैनात नही थे. उन्होंने बताया कि मुन्ना कुमार नशे में था या नहीं, इस बारे में जांच की जा रही हैं.
A Ticket Examiner (TTE) Munna Kumar arrested by GRP Charbagh (UP) for allegedly urinating on a woman passenger onboard train number 12317 on March 13. She was travelling with her husband from Kiul to Amritsar. The accused has been sent to judicial custody. He also has been… https://t.co/AhSujvKs6t pic.twitter.com/FAouIJjOQX
— ANI (@ANI) March 14, 2023
ये भी पढ़ें: Mahakal Temple के पुजारी का 17 साल का बेटा दिखा रहा था मंदिर में करतब, अचानक हो गई मौत, देखें Video
पिछले काफी समय से ट्रेन और फ्लाइट में पेशाब करने के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ महीनों पहले एयर इंडिया की फ्लाइट में भी एक यात्री ने महिला पर पेशाब कर दी थी और ये मामला पूरे देश की मीडिया में कई दिनों तक छाया रहा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
TTE urinate on Woman: ट्रेन में सोती महिला पर पेशाब करने वाले TTE पर गिरी गाज, रेलवे ने नौकरी से किया बर्खास्त