डीएनए हिंदी: दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) को आखिरकर नया डायरेक्टर मिल गया है. डॉ. एम श्रीनिवास (Dr. M Sriniavs) को डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) की जगह पर AIIMS का नया डायेक्टर नियुक्त किया गया है. डॉ. एम श्रीनिवास इससे पहले हैदराबाद के ESIC हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज के डीन थे. साल 2017 से AIIMS के डायरेक्टर का पद संभालने वाले डॉ. रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल 28 मार्च को खत्म हो गया था लेकिन दो बार तीन-तीन महीने के लिए उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया था.

डॉक्टर एम. श्रीनिवास 2016 में हैदराबाद स्थित ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज जाने से पहले एम्स, दिल्ली में ही पेडियाट्रिक सर्जरी (बच्चों की सर्जरी) विभाग में प्रोफेसर थे. विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने नई दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक के रूप में डॉक्टर श्रीनिवास की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

यह भी पढ़ें- हरियाणा में दिखा योगी मॉडल, गैंगस्टर के 'बंगले' पर चला बुलडोजर! 

डॉ गुलेरिया को दो बार मिला एक्सटेंशन
आदेश के अनुसार, 'यह नियुक्ति पदभार संभालने के दिन से पांच वर्ष या 65 साल की आयु या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक के लिए प्रभावी है.' इस संबध में शुरुआती आदेश 9 सितंबर को जारी किया गया था लेकिन सरकार ने 23 सितंबर को तारीख में बदलाव करते हुए नया आदेश जारी किया. एम्स के निदेशक के रूप में डॉक्टर गुलेरिया के कार्यकाल में दूसरी बार किए गए विस्तार की अवधि 23 सितंबर को समाप्त हो गई है. उन्हें 28 मार्च, 2017 को पांच साल के लिए एम्स, दिल्ली का निदेशक नियुक्त किया गया था, लेकिन बाद में उनके कार्यकाल को तीन-तीन महीने के लिए दो बार बढ़ाया गया.

यह भी पढ़ें- PFI का केरल बंद हिंसक: पुलिस से मारपीट और डॉक्टर का हाथ तोड़ा, केरल HC नाराज

इससे पहले, मार्च में एम्स के नए निदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए कैबिनेट की नियुक्ति समिति को तीन नाम भेजे गए थे. एंडोक्रीनोलॉजी विभाग के प्रमुख निखिल टंडन, एम्स ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख और ऑर्थोपेडिक्स विभाग के प्रमुख राजेश मल्होत्रा और एम्स मे गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के प्रोफेसर प्रमोद गर्ग. तलाश सह चयन समिति ने इन तीन नामों को अंतिम सूची में शामिल किया था, जिसे एम्स के संदर्भ में निर्णय लेने वाली शीर्ष समिति 'इंस्टीट्यूट बॉडी' ने मंजूरी दी थी और कैबिनेट की नियुक्ति समिति को भेजा था. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नियुक्ति समिति ने एम्स, दिल्ली में निदेशक पद पर नियुक्ति के लिए 20 जून को और नामों के साथ लंबी सूची देने को कहा था.

पीएम मोदी ने मंगवाए थे और नाम
इसके बाद, न्यूरोसाइंस सेटर के प्रमुख एम. वी. पद्म श्रीवास्तव, आईसीएमआर के पूर्व महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव और पुडुचेरी में स्थित जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉक्टर राकेश अग्रवाल के नामों पर चर्चा हुई. बाद में स्वास्थ्य सचिव के नेतृत्व वाली तलाश-सह-चायन समिति ने अंतिम सूची में हैदराबाद स्थित ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डीन एम. श्रीनिवास और त्रिवेंद्रम स्थित श्री चित्र तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉक्टर संजय बिहारी का नाम शामिल किया.

यह भी पढ़ें- Drone और 3D प्रिंटर मधमक्खियों की तरह उड़कर बना देंगे घर, हैरान कर देगी यह टेक्नोलॉजी 

सूत्रों ने बताया, 'अंतिम निर्णय के लिए कैबिनेट की नियुक्ति समिति के पास भेजे जाने से पहले डॉक्टर श्रीनिवास और डॉक्टर बिहारी का नाम बुधवार को इंस्टीट्यूट बॉडी के समक्ष रखा गया.' दिलचस्प बात यह है कि डॉक्टर श्रीनिवास और डॉक्टर बिहारी में से किसी ने भी एम्स, दिल्ली के निदेशक पद पर नियुक्ति का आवेदन नहीं दिया था. त्रिवेंद्रम स्थित श्री चित्र तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक पद पर अप्रैल, 2022 में नियुक्ति से पहले डॉक्टर बिहारी लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख और प्रोफेसर हुआ करते थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
dr m srinivas news aiims director to replace doctor randeep guleria
Short Title
AIIMS के नए डायरेक्टर बने एम. श्रीनिवास, डॉ. रणदीप गुलेरिया का बढ़ा हुआ कार्यकाल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
डॉ. एम श्रीनिवास बने AIIMS के नए डायरेक्टर
Caption

डॉ. एम श्रीनिवास बने AIIMS के नए डायरेक्टर

Date updated
Date published
Home Title

AIIMS के नए डायरेक्टर बने एम. श्रीनिवास, डॉ. रणदीप गुलेरिया को किया रिप्लेस