UP Crime News: भारत में माता-पिता को भगवान का दर्जा प्राप्त है. दूसरी तरफ कुछ कलयुगी बेटे इस रिश्ते को शर्मसार कर रहे हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ से हत्या की एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे चारों तरफ दहशत का महौल बन गया है. दरअसल यूपी के मोहनलाल गंज में एक युवक ने हथौड़े से कूचकर अपने माता-पिता की हत्या कर दी. वारदात के बाद वह वहां से भाग गया. छोटे बेटे ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और मामला दर्ज करवाया है.
लंबे समय से चल रहा था विवाद
पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा हैं कि संपत्ति के विवाद में छोटे बेटे ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है. वारदात लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जबरौली गांव में हुई. मृतक की पहचान जगदीश वर्मा और शिवप्यारी के रूप में हुई है. हत्यारे बड़े बेटे का नाम ब्रशिकित उर्फ लाला हैं वहीं छोटे बेटे का नाम देवदत्त हैं. बताया जा रहा है कि जगदीश का कई दिनों से संपत्ति को लेकर अपने बड़े बेटे से विवाद चल रहा था.
यह भी पढ़ें: Delhi Station Stampede: भगदड़ की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित, हादसे के कारणों का लगाएंगे पता
पुलिस की दबिश लगातार जारी
गांववालों का कहना है कि शनिवार की देर रात भी बड़े बेटे लाला से जगदीश और शिवप्यारी का झगड़ा हुआ. इसी बीच लाला ने हथौड़े से दोनों माता-पिता के ऊपर तेजी से वार करना शुरू कर दिया. वह तबतक हथौड़े से वार करता रहा जब तक माता-पिता के प्राण नहीं निकल गए. मोहनलालगंज के एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि लगातार दबिश दी जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP Crime News
UP Crime News: डबल मर्डर से लखनऊ में फैली दहशत, कलयुगी बेटे ने हथौड़े से कूचकर माता-पिता की कर दी हत्या