Surajpur Double Murder: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में भीड़ उस वक्त बेकाबू हो गई जब पुलिस डबल मर्डर के आरोपी को पकड़ने गई. दरअसल सूरजपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहनाज और उसकी 11 साल की बेटी आलिया की रविवार देर रात अज्ञात लोगों ने महगांव स्थित किराए के मकान में जबरन घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस जब आरोपी को पकड़ने गई तो उल्टे पुलिस पर ही फायरिंग शुरू हो गई और आरोपी फरार हो गए. वारदास से गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर और गोदाम के बाहर आगजनी की. स्थिति का संभालने जब SDM जगन्नाथ वर्मा पहुंचे तो गुस्साई भीड़ ने उन्हें भी खदेड़ लिया. तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. 

क्यों गुस्साई भीड़
सुरजपुर में हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और उनकी बेटी की रविवार देर रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. कुलदीप साहू नाम के शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया है. आरोपी ने दोनों शवों को घर से करीब 5 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया. पुलिस ने जब आरोपी का पीछा किया तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. आरोपी फरार हो गया. बताया जा रहा है जिस कार में आरोपी सवार था उस कार के आगे NSUI जिला अध्यक्ष का बोर्ड लगा हुआ है. इस घटना से गुस्साए लोगों ने शहर बंद का आह्वान किया है. 

SDM को भागकर बचानी पड़ी जान
आपको बता दें कि इस घटना की असल शुरुआत सोमवार रात से शुरू हुई. सोमवार रात को दुर्गा विसर्जन के दौरान आरोपी कुलदीप ने विवाद होने पर आरक्षक पर गर्म तेल की कड़ाही उड़ेल दी. पुलिस कर्मी बुरी तरह झुलस गया. इस दौरान हेड कांस्टेबल तालिब सेख कुलदीप को पकड़ने के लिए भागे लेकिन वह फरार हो गया. कुलदीप ने बाद में हेड कांस्टेबल तालिब की पत्नी और बच्ची की हत्या कर दी. इसी घटना से भीड़ गुस्सा गई और आरोपी घर, गोदाम जला डाला.


यह भी पढ़ें - दो महिलाओं को 13 बच्चों को जन्म देने के लिए किया गया सम्मानित, जानें कहां और क्यों मिला ये अवॉर्ड


 

इसी बीचे SDM स्थिति को संभालने पहुंचे तो भीड़ उन पर भी गुस्सा गई. हालत ये हो गई की SDM आगे-आगे भागते रहे और भीड़ उनके पीछे भागती रही. उन्होंने मौके से दोड़ कर अपनी जान बचाई. फिलहाल आरोपी कुलदीप को पकड़ने के लिए पुलिस ने चार टीमें बनाई हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
double murder case in Chhattisgarh SDM fled to save his life and public fired at the police accused Kuldeep
Short Title
Chhattisgarh : आगे-आगे SDM पीछे-पीछे गुस्साई भीड़, जान बचाना मुश्किल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
छत्तीसगढ़
Date updated
Date published
Home Title

Chhattisgarh : आगे-आगे SDM पीछे-पीछे गुस्साई भीड़, जान बचाना मुश्किल, आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर भी फायरिंग

Word Count
424
Author Type
Author