इस साल लोकसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और मार्च के शुरुआती हफ्तों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि लोकसभा के चुनाव 19 अप्रैल को होंगे. इसी के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में कहा जा रहा है कि उन्हें 28 मार्च से पहले-पहले अपना नामांकन भर देना होगा. वहीं, अभी तक ज्यादातर पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी नहीं किया है. आइए समझते हैं कि आखिर इस दावे का सच क्या है और चुनाव आखिर कब होने वाले हैं.
अब इस दावे पर खुद चुनाव आयो ने प्रतिक्रिया दी है. चुनाव की तारीखों को लेकर किए जा रहे दावे को फर्जी बताते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया जाएगा, टेक्स्ट मैसेज और वॉट्सऐप मैजेस के जरिए किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- DNA Verified: आपको भी मिला है GST का नोटिस? सच्चाई जान लीजिए वरना बुरा फंसेंगे
क्या है फर्जी दावा?
चुनाव आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि अभी तक लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. दरअसल, चुनाव आयोग के फर्जी लेटर हेड के साथ एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें चुनाव का पूरा शेड्यूल बताया गया है. इस फर्जी लेटर के मुताबिक, चुनाव की अधिसूचना 12 मार्च को जारी होगी, 28 मार्च तक नामांकन भरे जाएंगे, 19 अप्रैल को चुनाव होंगे और 22 मई को लेकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
A fake message is being shared on Whats app regarding schedule for #LokSabhaElections2024#FactCheck: The message is #Fake. No dates have been announced so far by #ECI.
— Election Commission of India (@ECISVEEP) February 24, 2024
Election Schedule is announced by the Commission through a press conference. #VerifyBeforeYouAmplify pic.twitter.com/KYFcBmaozE
इस दावे की पोल खोलते हुए चुनाव आयोग ने रविवार को ट्वीट किया और लिखा, "वॉट्सऐप पर लोकसभा चुनाव 2024 के शेड्यूल को लेकर एक फर्जी मैसेज शेयर किया जा रहा है. फैक्ट चेक: यह मैसेज फर्जी है। चुनाव आयोग की ओर से अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. चुनाव के शेड्यूल का ऐलान आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करके करेगा."
यह भी पढ़ें- DNA Verified: भारत रत्न मिलने के बाद नहीं देना पड़ता इनकम टैक्स? क्या है सच
बता दें कि लोकसभा के चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं, जिसके लिए चुनाव आयोग की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
DNA Verified: क्या 19 अप्रैल से होंगे 2024 के लोकसभा चुनाव? क्या है इस दावे की सच्चाई