डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में ड्रोन पायलट से लखपति दीदी तक की बात की. इसके साथ उन्होंने महिला सशक्तीकरण का नया खाका भी दिखाया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि जब वो किसी दूसरे देश जाते हैं तो भारत की महिला डॉक्टर्स, इंजीनियर, वैज्ञानिकों का ज़िक्र होता है. लोग पूछते हैं कि आपके यहां महिलाएं विज्ञान, तकनीकी, इंजीनियरिंग और मैथ्स में आगे कैसे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि गांव में दो करोड़ लखपति दीदी बनाई जाएं. हमारे खास शो डीएनए में सौरभ जैन से जानिए कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या कुछ कहा है... 

पीएम ने अपने संबोधन में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने की बात कही है. पीएम की इस घोषणा के साथ ये चर्चा तेज हो गई है कि आखिर लखपति दीदी क्या है? लखपति दीदी योजना का फायदा किसे मिलेगा? ये सवाल आपके मन में भी जरूर आए होंगे. अब हम सरल शब्दों में लखपति दीदी स्कीम के बारे में बताएंगे. लखपति दीदी योजना देश में महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी है. इसे शॉर्ट में SHG कहते हैं. यानि Self help group.  इसके लिए सरकार की ओर से देश के 15,000 महिला Self help group को ड्रोन चलाने और ड्रोन ठीक करने की ट्रेनिंग दी जाएगी. सरकार का मकसद है कि महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. इसी वजह से मोदी सरकार ने इस नई योजना का नाम लखपति दीदी योजना रखा है.


ये भी पढ़ें - क्या भारत में 5G के बाद अब आएगा 6G, पीएम मोदी ने किया ऐलान

कई राज्यों में पहले से ही चल रही है लखपति दीदी योजना

लखपति दीदी योजना कई राज्यों में पहले से ही चल रही है. इससे महिलाओं को एक नहीं बल्कि कई फायदे हो रहे है. कई स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है. इसका मकसद महिलाओं को रोज़गार से जोड़ना, महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाना, महिलाओं की आय में वृद्धि और महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है. पीएम मोदी ने लखपति दीदी योजना का जिक्र करते हुए भारत में तेजी से फैलते ड्रोन सेक्टर का जिक्र किया. आने वाले दिनों में ड्रोन के क्षेत्र में भारत में बहुत काम होना है. खासकर कृषि के क्षेत्र में. भारत सरकार ड्रोन के क्षेत्र में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने पर काम कर रही है. ड्रोन से एक साथ कई फायदे मिलेंगे. कृषि का कोई भी काम ड्रोन के जरिये किया जा सकेगा, इसकी ट्रेनिंग महिलाओं को दी जाएगी तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेज़ी आएगी. रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जिस लखपति दीदी योजना का जिक्र किया है, वो कई राज्यों में चल भी रही है. इस योजना के जरिए महिलाएं आत्म निर्भर बन रही है. लखपति दीदी योजना से कैसे ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है. इसे हम एक रिपोर्ट के जरिए बताते हैं.

ये भी पढ़ें - तमन्ना भाटिया के कवाला गाने पर लड़की ने किया गजब का डांस, वायरल वीडियो देख रह जाएंगे दंग

जानिए सफल महिलाओं की कहानी 

इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को लखपति बनाकर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है. इसी योजना के तहत यूपी के बस्ती जिले में 1500 महिलाएं काम करती है. सिर्फ काम नहीं कर रही बल्कि आत्म निर्भर बन रही है, परिवार का भरण पोषण कर रही है. ये महिलाएं दलिया, बेसन, आटा समेत कई प्रॉडक्ट बनाती है. जिसके बदले में इन्हें 8 से 10 हजार रूपये मिलते है.स्वयं सहायता समूह की रीता देवी ने बताया कि लखपति दीदी योजना ने पटना में भी महिलाओं को लखपति बना दिया है. रोजगार के साथ साथ इन्हें अच्छा पैसा मिल रहा है.

पटना की पिंकी ने बताया कि उन्हें पहले 3 हजार रूपये महीना मिलता था लेकिन जब से रिंकी SELF HELP GROUP से जुडी हैं, उनकी आमदनी लाख में पहुंच गई है. रिंकी का पटना के फुलवारी शरीफ के इशोपुर में सेंटर है. यहां रिंकी चार और महिलाएं के साथ काम करती हैं. एक अन्य महिला साधना ने बताया कि वह पढ़ी लिखी हैं. जब से वह  Self help Group से जुडी हैं. उनकी आमदनी हजार से लाख में पहुंच गई है. बता दें कि साधना ने अन्कुरम रोबोट की शुरुआत की थी. आज साधना के पास कई महिलाएं काम सीखने आती है. साधना मानती हैं कि लखपति दीदी योजना ने उनकी किस्मत बदल दी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
DNA TV Show PM Modi red fort speech lakhpati didi scheme drone pilot training govt know women empowerment plan
Short Title
ड्रोन पायलट से लखपति दीदी तक, पीएम ने दिखाया महिला सशक्तीकरण का नया खाका
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DNA TV Show
Caption

DNA TV Show

Date updated
Date published
Home Title

DNA TV Show: ड्रोन पायलट से लखपति दीदी तक, ये पीएम मोदी का नया महिला सशक्तीकरण ब्लू प्रिंट

Word Count
775