लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए आज पांचवें फेज की वोटिंग चल रही है. इस फेज में 49 सीटों पर मतदान हो रहा है जिसमें अमेठी और रायबरेली जैसी हॉट सीटें भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल और ओडिशा में चुनावी रैलियां करने वाले हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत देश का बड़ा हिस्सा इस वक्त गर्मी से बेहाल है. 17 घंटे बाद ईरान के राष्ट्रपति के लापता हेलिकॉप्टर का सुराग मिला है. पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें.
पांचवें फेज के लिए वोटिंग, कई सितारों ने डाला वोट
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांचवें फेज की वोटिंग चल रही है. अक्षय कुमार, अनिल अंबानी समेत कई सितारों ने मतदान किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से भारी संख्या में मतदान की अपील की है. पढ़ें वोटिंग से जुड़े सारे अपडेट्स.
यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी से उबला दिल्ली-NCR, गाजियाबाद में इतनी तारीख तक बंद किए गए सभी स्कूल
ईरान के राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर का मिला सुराग
रविवार को लापता हुए ईरान के राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर का सुराग मिल गया है. तुर्की के ड्रोन की मदद से हेलिकॉप्टर क्रैश होने वाली जगह का पता चल गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस हादसे में प्रेसिडेंट अब्राहम रईसी समेत बाकी लोगों के बचने की उम्मीद नहीं है. पढ़ें रिपोर्ट.
दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 7 साल का रिकॉर्ड
गर्मी इस साल सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रही है. दिल्ली में 7 साल का रिकॉर्ड टूट गया है और तापमान कुछ हिस्सों में 47 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. पढ़ें वेदर रिपोर्ट.
यह भी पढ़ें: PMका पुरी में रोड शो, सड़क पर उमड़ा कार्यकर्ताओं का हुजूम
वैशाख पूर्णिमा पर करें ये चमत्कारी उपाय
हिंदू मान्यताओं में वैशाख का महीना धार्मिक कार्यों के लिहाज से महत्वपूर्ण होता है. इस महीने के पूर्णिमा के दिन विधि-विधान से पूजा की जाए, तो मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है. पढ़ें यह खबर.
ईशा और समर्थ के ब्रेकअप पर बोले अभिषेक
बिग बॉस फेम ईशा मालवीय का अपने बॉयफ्रेंड समर्थ से ब्रेकअप हो गया है. दोनों का अफेयर बिग बॉस के घर में काफी चर्चा में रहा था. इस ब्रेकअप पर ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें खबर.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पांचवें फेज के लिए वोटिंग जारी, ईरान के राष्ट्रपति का मिला सुराग, पढ़ें टॉप खबरें