DNA Top News: प्रधानमंत्री नरेंद्रम मोदी ने आज पुणे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शरद पवार पर जमकर निशा साधा. उन्होंने कहा ‘45 साल पहले कुछ भटकती आत्माओं ने महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता का दौर शुरू किया था.’ वहीं गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस ने तेंलगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को समन भेजा है. IPL में आज सभी की नजरें दिल्ली और कोलकाता पर टिकी रहीं. आइये जानते हैं दिनभर की पांच बड़ी खबरें.
पीएम मोदी का शरद पवार पर निशाना
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शरद पवार पर निशाना साधते हुए 45 साल पहले महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता के युग की शुरुआत के लिए भटकती आत्माओं को दोषी ठहराया. मोदी ने पवार का नाम नहीं लिया लेकिन यह स्पष्ट था कि उनका संदर्भ 1978 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटिल के खिलाफ मराठा राजनेता के विद्रोह से था. पवार ने 40 विधायकों के समर्थन के साथ पाटिल के नेतृत्व वाली सरकार गिरा दी थी और 18 जुलाई, 1978 को 38 साल की उम्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. पढ़ें पूरी खबर
सेक्स स्कैंडल में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे और पोते
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हासन सीट से मौजूदा JDS सांसद और उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना और बेटे एचडी रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न के आरोप में केस दर्ज हुआ है. रेवन्ना का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह कई महिलाओं के साथ गलत हरकत करते देखे जा सकते हैं. यह वीडियो 27 अप्रैल यानी कि लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग के एक दिन बाद आया था. पढ़ें पूरी खबर
Bird Flu में दूध, अंडा और चिकन कितना सेफ?
देशभर में बर्ड फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लोगों के बीच इस बीमारी का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. Bird Flu Virus को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में इसके बढ़ते प्रकोप के बीच दूध, अंडा और चिकन खाना कितना सेफ है? पढ़िए पूरी खबर
CSK के ये दो दिग्गज IPL से हो सकते हैं बाहर!
चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र और मिचेल सैंटनर को खरीदा था. हालांकि टीम ने सैंटनर को अभी तक एक भी मौका नहीं दिया है. जबकि रचिन और डेरिल टीम में अहम भुमिका निभा रहे है. वहीं अगर न्यूजीलैंड बोर्ड ने इन तीनों खिलाड़ियों को बुलावा आया, तो ये तीनों को सीएसके खेमा छोड़ना पड़ेगा. ऐसे में चेन्नई के लिए ये अच्छी खबर नहीं है. न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए इन तीनों खिलाड़ियों को भी चुना है. पढ़ें पूरी खबर
नौकरी छोड़ने के बाद शख्स ने ऐसे किया सेलिब्रेट
नौकरी छोड़ने के बाद एक शख्स ढोल नगाड़ों के साथ सेलिब्रिट करता नजर आया. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नौकरी से रिजाइन देने के बाद अनिकेत के दोस्त ढोल लेकर उसके ऑफिस पहुंच गए और अनिकेत ने अपने बॉस को बाहर बुलाकर 'सॉरी सर..बाय-बाय' कहकर जमकर डांस किया. पढ़ें पूरी खबर
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर
- Log in to post comments
शरद पवार पर PM मोदी का निशाना, तेंलगाना के CM को दिल्ली पुलिस का समन, पढ़ें दिनभर की 5 बड़ी खबरें