प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में भी वाराणसी से ही उम्मीदवार हैं. सोमवार को पीएम (PM Narendra Modi) वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. इसके बाद वह इलाके में एक छोटा रोड शो भी करने वाले हैं जिसमें भारी संख्या में भीड़ जुट सकती है. चौथे फेज के लिए 96 सीटों पर मतदान जारी है. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम दिग्गजों ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान की अपील की है.
PM का वाराणसी में रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचने वाले हैं. पीएम यहां एक छोटा रोड शो कर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में बड़ा उत्साह भरने वाले हैं. राहुल गांधी भी आज रायबरेली में चुनाव प्रचार करने वाले हैं और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी अमेठी और रायबरेली में लगातार एक्टिव हैं.
यह भी पढ़ें: वाराणसी में आज करेंगे PM प्रचार, विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और रोड शो करेंगे
चौथे फेज के लिए वोटिंग जारी
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चौथे फेज में 96 सीटों पर मतदान चल रहा है. एक बार फिर से मतदान में सुबह 9 बजे के आंकड़ों में पश्चिम बंगाल ने बाजी मारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत विपक्ष के नेताओं ने भी भारी संख्या में मतदान की अपील की है.
यह भी पढ़ें: सुबह 9 बजे तक पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 15.24% मतदान, जानिए दूसरे राज्यों का हाल
Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब जयपुर के स्कूलों को मिली धमकी
दिल्ली के बाद जयपुर के स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया है. इस बार भी धमकी का पैटर्न पुराना ही है. एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर खाली कराए गए हैं और अभिभावकों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है.
यह भी पढ़ें: Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब जयपुर के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, छात्रों को निकाला गया
Sharmin Segal के सपोर्ट में आईं Aditi Rao Hydari
वेब सीरीज हीरामंडी में शर्मिन सेगल की हुई ट्रोलिंग पर को स्टार अदिति राव हैदरी नने सपोर्ट किया है. उन्होंने ऑनलाइन ट्रोलिंग को खतरनाक बताते हुए कहा कि शर्मिन बहुत मेहनती और प्रतिभाशाली हैं. सोशल मीडिया पर शर्मिन को ट्रोल करने वाले यूजर्स का कहना है कि उनके मामा संजय लीला भंसाली की वजह से यह रोल मिल गया है.
यह भी पढ़ें: Sharmin Segal के सपोर्ट में आईं Aditi Rao Hydari, ऑनलाइन ट्रोलिंग को बिब्बोजान ने बताया भयानक
Ganga Saptami 2024: माता गंगा ने क्यों डुबा दिए थे अपने 7 पुत्र
माता गंगा ने अपने 7 पुत्रों को नदी में डुबा दिया था, जब वह अपने आठवें पुत्र को पानी डुबाने गई. तब उनके पति राजा शांतनु से रहा नहीं गया और इसकी वजह पूछ ली थी. जानें वह पौराणिक कथा.
यह भी पढ़ें: गंगा ने नदी में क्यों डुबा दिए थे अपने 7 पुत्र
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
वाराणसी में PM Modi की रैली, बंगाल में बंपर वोटिंग, पढ़ें सुबह की टॉप न्यूज