तमिलनाडु की राजनीति में एक नया विवाद तब खड़ा हो गया, जब द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के NRI विंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में भारत का नक्शा दिखाया गया था, जिसमें जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्से को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया. इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और इसे लेकर भारी विरोध और आलोचना शुरू हो गई. हालांकि, थोड़ी देर बाद DMK ने सोशल मीडिया अकाउंट से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक मामला तूल पकड़ चुका था.
पाकिस्तान की तरफदारी
तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश सचिव डॉ. एसजी सूर्य ने एक्स पर इस मुद्दे को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, 'यह पहली बार नहीं है, जब DMK ने ऐसा किया है. 2020 में उदयनिधि स्टालिन ने भी एक वीडियो में यही गलती की थी. उन्होंने आगे लिखा, मैंने उस समय भी इसकी शिकायत की थी जिसके बाद वह वीडियो हटा दिया गया था. उन्होंने फिर आगे कहा कि DMK की भारत विरोधी मानसिकता कोई नई बात नहीं है. उन्होंने DMK पर आरोप लगाया कि यह पार्टी हमेशा पाकिस्तान की तरफदारी करती है और भारत की अखंडता को कमजोर करने की कोशिश करती है.
सोशल मीडिया पर आक्रोश, DMK पर गंभीर आरोप
I am sure the admin of DMK NRI Wing is from Pakistan.
— Incognito (@Incognito_qfs) October 23, 2024
Why would anyone else use the wrong map of India? pic.twitter.com/hF3cm9CNYe
सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस मुद्दे पर DMK की कड़ी आलोचना की है. कई लोगों ने इसे देश की भौगोलिक अखंडता पर हमला बताया और पार्टी को देशद्रोही करार दिया. एक यूजर ने लिखा, 'DMK का अगला कदम क्या है? क्या वह आधा कश्मीर पाकिस्तान को सौंप चुकी है? वहीं, दूसरे ने कटाक्ष करते हुए कहा, DMK का सोशल मीडिया एडमिन पाकिस्तान से हो सकता है, नहीं तो कोई और भारत का गलत नक्शा क्यों दिखाएगा?
एक यूजर ने लिखा, INDI गठबंधन की योजनाएं साफ हैं. पंजाब को खालिस्तानियों के साथ, जम्मू-कश्मीर का हिस्सा पाकिस्तान और चीन को देने की साजिश रची जा रही है. यह गठबंधन देश की एकता के लिए सबसे बड़ा खतरा है.
पोस्ट हटाने के कुछ घंटों बाद DMK ने एक नया पोस्ट किया, जिसमें इस बार भारत का सही नक्शा दिखाया गया और कैप्शन में लिखा था, द्रविड़ मॉडल शासन के तहत तमिलनाडु आर्थिक और शैक्षणिक रूप से आगे बढ़ रहा है.
திராவிட மாடல் ஆட்சியில் கல்வியைப் போல் பொருளாதாரத்திலும் வளர்ந்து வரும் தமிழ்நாடு! @arivalayam @DMKITwing #DravidianModel #EconomicGrowth pic.twitter.com/ozhvpWhkvT
— DMK NRI Wing (@DMKNRIWing) October 23, 2024
यह भी पढ़ें : 'युद्ध नहीं बातचीत का करते हैं समर्थन' BRICS के मंच से क्या PM Modi ने दिया Vladimir Putin को संदेश
DMK के NRI विंग द्वारा पोस्ट किए गए विवादित नक्शे ने पार्टी को आलोचनाओं के घेरे में ला खड़ा किया है. देश की अखंडता को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी इस बहस ने पार्टी की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचाया है. हालांकि, पोस्ट हटाने के बावजूद यह विवाद अभी शांत होता नजर नहीं आ रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
DMK ने पोस्ट किया भारत का नक्शा, पाकिस्तान में दिखाया आधा जम्मू-कश्मीर, मच गया बवाल