तमिलनाडु की राजनीति बीते कुछ दिनों से गरमाई हुई है.  सूबे की सत्तारूढ़ पार्टी DMK की युवा शाखा की उप सचिव की पत्नी ने अपने ही पति पर एक सनसनीखेज आरोप लगाया है. जिसके बाद से ये मामला लगातार चिंगारी की तरह फैल गया. महिला ने दावा किया कि उसका पति, DMK से जुड़ा है. उसने न सिर्फ उस पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार करता है, बल्कि युवतियों को जबरदस्ती नेताओं के साथ भेजने जैसे घिनौने काम में भी लिप्त है. महिला का आरोप है कि जब उसने इस उत्पीड़न की शिकायत पुलिस से करनी चाही, तो पुलिस ने पार्टी के दबाव में मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. इस सनसनीखेज खुलासे के बाद तमिलनाडु की राजनीति में उबाल आ गया है. 

जानिए पूरी कहानी 

पीड़िता ने सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से खुलासा किया कि उसका पति उसे लगातार प्रताड़ित करता रहा है. वह कहती है, 'कॉलेज जाते समय उसने मुझ पर हमला किया, मुझे बुरी तरह से घायल कर दिया और मेरा फोन तोड़ डाला.' महिला ने बताया कि उसका पति धमकी देता है कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की, तो उसके पूरे परिवार को जला देगा. 

टुकड़ों में काटने की धमकी

मिली जानकारी के अनुसार, सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि उसका पति 20 साल की युवतियों को राजनीतिक रसूखदारों के साथ जबरदस्ती भेजता था. पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसे कई बार नेताओं के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. महिला का यह भी कहना है कि जब उसने आत्महत्या की कोशिश की, तब जाकर उसकी हालत को कुछ लोगों ने गंभीरता से लिया. लेकिन फिर भी आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने आगे कहा , 'जब मैं शिकायत करती हूं तो वह मुझे टुकड़ों में काटने की धमकी देता है.'


यह भी पढ़ें: West Bengal Train Fire: सिलीगुड़ी से मालदा जा रही ट्रेन के इंजन में लगी भीषण आग, जानिए कैसे बचे यात्री


 

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से सीधी अपील

महिला ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से सीधी अपील की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें, वरना वह आत्महत्या करने को मजबूर होगी. इस खुलासे ने न सिर्फ राज्य की सियासत को गरमा दिया है बल्कि पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
dmk leader wife unveils shocking truths about husband political turmoil erupts in tamilnadu politics
Short Title
पति के काले कारनामों का पर्दाफाश, DMK कार्यकर्ता की पत्नी का सनसनीखेज खुलासा से
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tamil Nadu news
Date updated
Date published
Home Title

पति के काले कारनामों का पर्दाफाश, DMK कार्यकर्ता की पत्नी का सनसनीखेज खुलासा से गरमाई सियासत, जानें पूरा मामला
 

Word Count
396
Author Type
Author