डीएनए हिंदी: तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कझगम (डीमके) नेता ए राजा (A Raja) का हिंदुओं पर दिया बयान वायरल है. एआईएडीएमके (AIADMK) और बीजेपी (BJP) जैसी पार्टियां ए राजा की जमकर आलोचना कर रही हैं और तमिलनाडु के कई इलाकों में बंद बुलाया जा रहा है. अब एआईएडीएमके के एक नेता शेल्लार राजू ने पूछा है कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (M K Stalin) की पत्नी तो लगातार मंदिर जाती हैं तो क्या वह भी वेश्या की बेटी हैं? हाल ही में ए राजा ने कहा था कि जब तक आप हिंदू हो तब तक आप शूद्र हो, जब तक आप शूद्र हो तो तब तक आप 'वेश्या के बच्चे' हो.
आरक्षण और हिंदुओं पर दिए गए ए राजा का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है. ए राजा ने अपने इस बयान पर माफी मांगने से भी इनकार कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक वर्ग आरक्षण पर कही ए राजा की बातों को तेजी से शेयर कर रहा है तो दूसरे वर्ग ने हिंदुओं पर दिए उनके बयान पर ए राजा और सीएम स्टालिन को घेरना शुरू कर दिया है. सवाल उठाए जा रहे हैं कि इस तरह की बयानबाजी पर एम के स्टालिन चुप क्यों हैं?
यह भी पढ़ें- Mijito Vinito कौन हैं? इमरान खान के बाद अब शहबाज़ शरीफ को भी दिखाया आईना
Madurai | All Hindus who put Kungumam(saffron)on their foreheads are sons of prostitutes, A Raja(DMK)said a few days ago. If that's the case,CM Stalin's wife has been going to temple continuously. Is she a prostitute's daughter then?: AIADMK leader Sellur Raju (23.09)
— ANI (@ANI) September 24, 2022
(File pic) pic.twitter.com/gobOYAcB5d
स्टालिन की पत्नी के बारे में दिया आपत्तिजनक बयान
अब तमिलनाडु में डीएमके की विपक्षी एआईएडीएमके ने कहा है, 'ए राजा ने कहा कि जो हिंदू माथे पर तिलक लगाते हैं वे वेश्या के बच्चे हैं. ऐसे में तो सीएम स्टालिन की पत्नी मंदिर जाती रहती हैं. तो क्या वह भी वेश्या की बेटी हैं?' ए राजा के इस बयान पर सोशल मीडिया पर भी जमकर बवाल मचा हुआ है. इस हफ्ते की शुरुआत में नीलगिरी जिले में बंद का आयोजन भी किया गया था और ए राजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी.
यह भी पढ़ें- बारिश-ट्रैफिक जाम में कैब ड्राइवर ऐसे बहलाने लगा दिल, वीडियो हुआ वायरल
लोकसभा स्पीकर से की गई ए राजा की शिकायत
बीजेपी नेता सी टी निर्मल कुमार ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से डीएमके नेता ए राजा की शिकायत भी की है. उन्होंने आरोप हेट स्पीच का आरोप लगाया है और मांग की है कि ए राजा को किसी भी प्रकार के चुनाव में उतरने से रोका जाए. हाल ही में एक रैली के दौरान भाषण देते हुए ए राजा ने आरक्षण और दलितों का मुद्दा उठाते हुए हिंदुओं की जमकर आलोचना की थी.
यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: 'नायक' के अनिल कपूर बन गए शिवराज सिंह चौहान
ए राजा ने कहा था, 'जो शूद्र पैदा हुआ है वह हमेशा शूद्र ही रहेगा. जब तक आप हिंदू हो तब तक शूद्र हो. जब तक शूद्र हो तब तक वेश्या के बच्चे हो. जब तक हिंदू बने रहेंगे तब तक पंचामन (दलित) रहेंगे. जब तक आप हिंदू हैं तब तक आप अछूत हैं. हमें यह सवाल पूछने में हिचकना नहीं चाहिए कि हिंदू कौन है? मैं हिंदू नहीं बनना चाहता. मुझे यह पूछने का अधिकार चाहिए कि आप हमें हिंदू क्यों रखना चाहते हैं?'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
A Raja के 'वेश्या का बच्चा' बयान पर विवाद, AIADMK नेता ने पूछा- स्टालिन की पत्नी क्या हैं?