अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत के मामले में आदित्य ठाकरे की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने मंगलवार को आदित्य ठाकरे, रिया चक्रवर्ती, सूरज पंचोली और डिनो मोरिया समेत अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. सालियान के वकील नीलेश ओझा ने यह यह बात कही है. उन्होंने कहा कि हमने कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकाय दी थी, जिसे जेसीपी क्राइम ने स्वीकार कर लिया है.
सतीश सालियान ने संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) को एक शिकायत सौंपकर 2020 में अपनी बेटी की मौत के सिलसिले में शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. JCP ने मांग को स्वीकार करते हुए FIR दर्ज कर ली. सतीश सालियान ने कुछ दिन पहले अपनी बेटी की जून 2020 में हुई मौत की परिस्थितियों की नए सिरे से जांच कराने के अनुरोध के साथ बंबई हाईकोर्ट का रुख किया था.
दिशा सालियान के साथ रेप होने का किया जा रहा दावा
हाईकोर्ट में दायर याचिका में सालियान ने कहा है कि दिशा के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. मामले में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई. याचिका में आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपने का अनुरोध किया गया है. हाईकोर्ट इस याचिका पर अप्रैल के पहले सप्ताह में सुनवाई कर सकता है.
वहीं, इस मामले में शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनके ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. अगर कोर्ट ने उन्हें बुलाया तो सभी आरोपों का जवाब वहां देंगे.
बता दें कि दिशा सालियान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थीं. दिशा की 8 जून 2020 को उपनगरीय मलाड में एक 14 मंजिला इमारत से गिरने के बाद मौत हो गई थी. उनकी मौत के 6 दिन बाद बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर सुसाइड कर लिया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Disha Salian
Disha Salian Case: दिशा सालियान के पिता ने दर्ज कराई FIR, आदित्य ठाकरे-रिया चक्रवर्ती समेत इन एक्टर्स का नाम