डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित सांसद भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मुगल शासकों से तुलना की है. उन्होंने आरोप लगाया कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए सपा प्रमुख मुगलों की नीति अपना रहे हैं. 

निरहुआ ने दावा किया कि यादव और मुसलमान वोट बैंक पर एकाधिकार समझने वाली सपा का यह समीकरण दोनों वर्गों के सियासी रूप से जागरूक होने की वजह से अब बिखर चुका है. समाजवादी पार्टी 'समाप्तवादी पार्टी' बन गई है. 

Azamgarh Election: निरहुआ की सादगी ने जीता दिल, कहा-मेरे लिए मां का आशीर्वाद सबसे बढ़कर

'छोटे दिल के आदमी हैं अखिलेश यादव'

समाचार एजेंसी PTI के साथ एक इंटरव्यू में निरहुआ (Nirahua) ने कहा, 'अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बहुत छोटे दिल के आदमी हैं. वह अपने सिवाय किसी को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते. उन्हें किसी भी कीमत पर कुर्सी चाहिए. वह चाहते तो अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाकर खुद आजमगढ़ से सांसद बने रह सकते थे लेकिन कहीं चाचा आगे ना बढ़ जाएं इसलिए उन्होंने ऐसा नहीं किया.'

 आजमगढ़ में हार के बाद क्या बीजेपी से कुछ सीखेगी समाजवादी पार्टी?

निरहुआ ने कहा, 'अखिलेश यादव को आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में सपा की निश्चित हार का अंदाजा हो गया था, इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी डिंपल यादव को मैदान में उतारने के बजाय धर्मेंद्र यादव को उपचुनाव में उतारा ताकि धर्मेंद्र का नुकसान किया जा सके, क्योंकि अखिलेश को मालूम है कि धर्मेंद्र उनसे बेहतर नेता हैं.'

'मुगलों की नीतियों से प्रभावित हैं अखिलेश'

निरहुआ ने अखिलेश पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'सपा प्रमुख मुगलों की नीतियों से प्रभावित हैं. जिस तरह मुगलों ने अपनी गद्दी बचाने के लिए अपने भाइयों और रिश्तेदारों का दमन किया, वही काम अखिलेश यादव भी कर रहे हैं. अपने पिता (मुलायम सिंह यादव) और चाचा (शिवपाल सिंह यादव) के साथ उन्होंने जो किया, वह सबके सामने है.'

कभी झुग्गी-झोपड़ी में रहते थे निरहुआ, अब करेंगे संसद भवन का रुख

'अखिलेश यादव के भाई को हराकर सांसद बने निरहुआ'

निरहुआ ने पिछली 26 जून को आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के घोषित परिणामों में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रहे सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को साढ़े आठ हजार से अधिक मतों से पराजित किया था. यह सीट सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद लोकसभा से इस्तीफा दिए जाने के कारण खाली हुई थी. 

'यादव-मुस्लिम वोटर सपा के बंधुआ नहीं'

निरहुआ ने कहा कि सपा को अब यह गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए कि ‘‘यादव और मुसलमान मतदाता उसके बंधुआ हैं. चुनाव दर चुनाव यह साबित होता जा रहा है कि सपा अब इन दोनों वर्गों का विश्वास खोती जा रही है. चाहे 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव हों या फिर 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव हों.'

 निरहुआ ने दावा किया, 'यादव और मुसलमान मतदाता अब यह सोचकर वोट देने लगे हैं कि वास्तव में कौन उनका भला कर सकता है और कौन उन्हें अभी तक अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल कर रहा था. सपा अभी तक यादव और मुसलमान मतदाताओं के समीकरण से ही चुनाव जीतती रही है. अब यह समीकरण दरक चुका है. समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी हो गई है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Dinesh Lal Yadav on Akhilesh Yadav Mughal Emperors Who Oppressed Their Kin For Power
Short Title
'सांसद बनते ही Akhilesh Yadav पर भड़के निरहुआ, सपा को बताया मुगलों की पार्टी'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nirahua
Caption

Dinesh Lal Yadav Nirahua : दिनेश लाल यादव (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

'सांसद बनते ही Akhilesh Yadav पर भड़के निरहुआ, सपा को बताया मुगलों की पार्टी'