डीएनए हिन्दी: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव (Congress President Election) दिलचस्प मोड़ लेता दिख रहा है. गुरुवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. लेकिन, शुक्रवार को उन्होंने यू-टर्न ले लिया. राज्यसभा सांसद और सीनियर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने के बाद दिग्विजय सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया. ध्यान रहे कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन है.

दिग्विजय सिंह के मैदान से हटने के बाद अब शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. ध्यान रहे कि गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी. इसके पहले माना जा रहा था कि अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे और सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें,गहलोत समर्थकों का खुला ऐलान, 'पायलट जैसा बागी CM बने इससे बेहतर मध्यावधि चुनाव'

दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. वह मेरे सीनियर हैं. मैंने उनसे कहा कि अगर आप चुनाव लड़ेंगे तो मैं बाहर हो जाऊंगा. दिग्विजय सिंह ने यहां तक कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रस्तावक बनूंगा.

मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने जीवन भर कांग्रेस के लिए काम किया है. मैं यह आगे भी जारी रखूंगा. मैं 3 चीजों से समझौता नहीं कर सकता. दलित अधिकार, सांप्रदायिकात के खिलाफ लड़ाई और पार्टी नेतृत्व में मेरा विश्वास. 

यह भी पढ़ें,वो कांग्रेस अध्यक्ष जिसने Indira Gandhi को ही दिखाया था पार्टी से बाहर का रास्ता

दिग्विजय ने साफ-साफ कहा कि आज (शुक्रवार को) पता चला कि मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव लडे़ंगे. वह आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसलिए मैं बाहर हो रहा हूं. मैं अपने सीनियर के खिलाफ चुनाव लड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Digvijaya Singh out of congress president poll race can not contest against Mallikarjun Kharge 
Short Title
दिग्विजय सिंह का यू-टर्न, कहा-मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, खड़गे का प्रस्तावक बनूंगा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
digvijay singh
Caption

दिग्विजय सिंह और मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

दिग्विजय सिंह का यू-टर्न, कहा- मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, खड़गे का प्रस्तावक बनूंगा