डीएनए हिंदी: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा और संघ परिवार पर बड़ा तंज कसा है. राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को दावा किया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में जारी भारत जोड़ो यात्रा के असर से RSS के प्रमुख मोहन भागवत को मदरसा और मस्जिद जाने पर मजबूर होना पड़ा है और कुछ ही दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ‘टोपी’ पहननी शुरू कर देंगे.
दिग्विजय 'भारत जोड़ो यात्रा' की आयोजन समिति के प्रमुख हैं. उन्होंने इंदौर में यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के बीच मीडिया से बातचीत में कहा, "भाजपा इन दिनों आलोचना के लिए खासकर राहुल गांधी को इसलिए चुन रही है क्योंकि उनकी भारत जोड़ो यात्रा के एक महीने के भीतर भागवत मदरसा और मस्जिद जाने लगे हैं. थोड़े ही दिनों में मोदी भी टोपी पहनने लगेंगे."
पढ़ें- गुजरात के आदिवासी इलाकों में क्या है BJP की स्थिति? कांग्रेस और आप में कौन दे रहा कड़ी टक्कर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब और अन्य देशों में तो ‘टोपी’ पहनते हैं, लेकिन वह भारत लौटने के बाद सिर पर ‘टोपी’ नहीं लगाते. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि सात सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा' का दो महीने के भीतर इतना असर हो गया है कि संघ के एक बड़े नेता को कहना पड़ा कि देश के गरीब लोग और गरीब तथा अमीर लोग और अमीर होते जा रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा, "आप देखिएगा, जब यह यात्रा अपने आखिरी मुकाम श्रीनगर पहुंचेगी, तब क्या होता है."
पढ़ें- बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए मुलायम और आजम खान की सीट पर कौन लड़ेगा
गुजरात के आगामी विधानसभा चुनावों में AAP और AIMIM की सक्रियता पर दिग्विजय ने कहा कि वह बरसों से बोलते आ रहे हैं कि ये पार्टियां संघ की 'कांग्रेस मुक्त भारत' परिकल्पना का हिस्सा और 'भाजपा की बी टीम' हैं. उन्होंने दावा किया कि दोनों पार्टियां सिर्फ अन्य दलों के वोट काटने के लिए चुनाव लड़ती हैं, ताकि भाजपा को मदद मिल सके.
(भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'Mohan Bhagwant मस्जिद-मदरसा जाने लगे हैं, कुछ दिनों में PM भी 'टोपी' पहनने लगेंगे'