Digital Arrest: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में साइबर ठगी (Cyber Crime) का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. टेकनपुर स्थित BSF अकादमी में तैनात इंस्पेक्टर अवसार अहमद को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Scam) के झूठे केस में फंसाने का डर दिखाकर 71 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. ठगों ने उन्हें परिवार के किसी भी सदस्य से इस मामले पर बात न करने की हिदायत दी, जिससे वह एक महीने तक अकेले इस परेशानी से जूझते रहे.
मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर ठगी का जाल
उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले अवसार अहमद ग्वालियर में अकेले रहते हैं, जबकि उनका परिवार लखनऊ और बेटा दिल्ली में रहता है. ठगों ने खुद को एजेंसी अधिकारी बताते हुए उनसे संपर्क किया और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद उन्हें अलग-अलग बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करने को कहा गया.
जमीन बेचकर दी ठगों को रकम
एक महीने के दौरान ठगों ने अवसार अहमद से 5 RTGS और 29 UPI ट्रांजेक्शन के जरिए 71 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में मौजूद अपनी जमीन बेच दी और अपनी पूरी जमा-पूंजी भी ठगों को सौंप दी.
ये भी पढ़ें: क्या Whatsapp से भी कर सकते हैं लोकेशन ट्रैक
बेटे ने किया पर्दाफाश
अवसार अहमद के बेटे को पिता की बढ़ती चिंता और परेशानियों से शक हुआ. 2 जनवरी को जब उसने स्थिति की गहराई से पूछताछ की, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. बेटा तुरंत टेकनपुर पहुंचा और अपने पिता को हिम्मत दी. इसके बाद ग्वालियर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर साइबर पुलिस में FIR दर्ज कराई गई.
जांच में जुटी साइबर पुलिस
ग्वालियर साइबर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ठगों के खातों और डिजिटल ट्रेल की जांच की जा रही है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर फंसे BSF इंस्पेक्टर, ठगों ने उड़ाए जिंदगीभर की कमाई