Dharavi Masjid Violence Case: मुंबई के धारावी में सुभानिया मस्जिद को लेकर जन्मा विवाद बढ़ाया ही जा रहा है. अब इस मामले में महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने भी कड़ा रूख अपनाया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस हंगामे को लेकर बड़ा बयान दिया है. मंत्री का कहना है "कि मस्जिद में हुआ अवैध निर्माण हर हाल में टूटेगा."
इतना ही नहीं मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा है कि "बीएमसी 7 दिन बाद कार्रवाई करेगी और जबतक कार्रवाई पूरी नहीं होगी, तबतक कोई शांत नहीं बैठेगा." उन्होंने आगे कहा कि "अवैध मस्जिद बनाकर पुलिस पर पथराव करने की घटना को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
मंत्री का कहना है कि बीएमसी का काम अवैध निर्माण को तोड़ना है और ये होकर रहेगा. हंगामा करने वालों और पत्थरबाजों पर 24 घंटों के अंदर कार्यवाई की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि "हंगामा करने वालों को बाहर से बुलाया गया था. उनको जमकर भड़काया गया था ताकि वे इस तरह का उपद्रव कर सकें."
यह भी पढ़ें - अमेरिका पर हिज्बुल्लाह का बड़ा अटैक, सीरिया में आर्मी बेस पर बरसाए रॉकेट
उधर बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने बीएमसी को धमकी देते हुए कहा कि अगर अवैध निर्माण पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो अगले 7 दिन में मस्जिद का अवैध निर्माण नहीं टूटा तो सकल हिंदू समाज की तरफ से हजारों लोंगों का मोर्चा निकाला जाएगा.
धारावी में शनिवार को बीएमसी के 90 फीट रोड पर 25 साल पुरानी सुभानिया मस्जिद के 'अवैध' कब्जे को हटाने के अभियान के दौरान हंगामा हो गया था. इसके बाद पुलिस और बीएमसी के लोगों पर पथराव कर दिया गया था. इस पथराव के बाद स्तिथि बेकाबू हो गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
धारावी मस्जिद हंगामे में BJP मंत्री का बड़ा बयान, कहा- 'हर हाल में टूटेगा अवैध निर्माण' साथ