डीएनए हिंदी: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रही एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) को अपनी उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग फौरन रोकने का सोमवार को निर्देश दिया. डीजीसीए ने एयरलाइन को सुरक्षित, नियमित और भरोसेमंद तरीके से परिचालन कर पाने में नाकाम रहने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. एयरलाइन को इस नोटिस का जवाब 15 दिन के अंदर देना होगा. वहीं, गो फर्स्ट ने पहले से ही 15 मई तक टिकट बुकिंग पर रोक लगा दी है.
इसके साथ ही Go First एयरलाइन ने 12 मई तक एयरलाइन ने अपनी उड़ानें निरस्त की हुई हैं. पिछले सप्ताह एयरलाइन ने इंजन आपूर्ति समय पर न होने से पैदा हुए वित्तीय संकट का हवाला देते हुए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष स्वैच्छिक दिवाला समाधान अर्जी लगाई थी. इस याचिका पर सुनवाई हो चुकी है और फैसला अभी सुरक्षित रखा गया है.
ये भी पढ़ें- 'मानवीय संकट है मणिपुर हिंसा', पीड़ितों को लेकर चिंतित सुप्रीम कोर्ट ने जानें क्या कहा
गो फर्स्ट के जवाब के बाद AOC का होगा फैसला
सूत्रों के मुताबिक, गो फर्स्ट में संकट गहराने के बाद डीजीसीए ने उसे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर की जा रही है टिकट बुकिंग अगले आदेश तक फौरन रोकने को कहा है. इसके अलावा 15 दिन के भीतर विमान परिचालन नहीं कर पाने पर जवाब देने को भी कहा गया है. गो फर्स्ट से मिलने वाले जवाब के आधार पर ही उसे दिए गए विमान परिचालन प्रमाणपत्र (एओसी) को जारी रखने के बारे में कोई फैसला लिया जाएगा.
वित्तीय संकट से जूझ रही गो फर्स्ट ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से उसके दिवालिया घोषित करने के लिए लगाए गए अर्जी पर जल्द फैसला देने का अनुरोध किया है. एयरलाइन ने कहा कि अगर एनसीएलटी ने जल्द फैसला नहीं दिया तो लीज पर विमान देने वाली कंपनियां विमान को वापस ले लेंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Go First की टिकट बुकिंग पर रोक, DGCA ने एयरलाइन को भेजा नोटिस, 15 दिन में मांगा जवाब